सीएम धामी को झाड़ू लगाते हुए देखकर क्यों रुक गए लोग.. अचानक मीडिया में सीएम धामी के हाथ में झाड़ू लगाती तस्वीरें वायरल होने लगी मौके पर जो लोग गुजर रहे थे उन्हें कुछ ही देर में पता चला कि दरअसल 12 अगस्त से 14 अगस्त तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सभी सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई की जा रही है इस खातिर ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून के गांधी पार्क में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ सभी को स्वच्छता संदेश देने के लिए झाड़ू लगाई इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने 13 जिला पंचायत के लिए वैक्यूम बेस्ट क्लीनिंग मशीन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
देहरादून के गांधी पार्क में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसका नारा है स्वच्छता अपनाओ बीमारी भगाओ इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हाथ में झाड़ू लेकर प्रदेशवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए संदेश दिया इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की 13 जिला पंचायत के लिए वैक्यूम बेस्ट क्लीनिंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर रावाना भी किया..
सबसे पहले मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल चढ़कर श्रद्धांजलि अर्पित करें इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को उन्होंने स्वच्छता की शपथ दिलाई मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति यह संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है देश में इसी भावना के साथ विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार स्वच्छ भारत के संकल्प को शत प्रतिशत साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।धामी ने प्रदेश वासियों से अपील करते हुए कहा कि हम अपने घर ऑफिस और आसपास के कूड़े को एक निश्चित और चिन्हित स्थान पर ही एकत्रित करें इसके साथ ही अपने गांव और शहर को साफ रखने में अपनी भागीदारी और जिम्मेदारी निभाएं।