Wolf Attack: बहराइच में भेड़ियों के आतंक से सनसनी,चार भेड़िए पकड़े गए दो अभी भी बाकी

Wolf Attack: बहराइच के गांव में आदमखोर भेड़ियों का आतंक लगातार खौफ का विषय बना हुआ है दो दिन पहले ही 5 साल के बच्चे को भेड़िया ने अपना निवाला बनाया था जिसके बाद से प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर मुस्तैद हो गई है भेड़ियों को पकड़ने के लिए लगातार सर्च कॉम्बिंग जारी है जिसके लिए ड्रोन का इस्तेमाल भी किया जा रहा है।


भेड़ियों ने एक बार फिर दीवान पुरा गांव के बाद दहलाया महसी इलाका
आज तड़के सुबह 2 लोगों पर किया भेड़िये ने हमला
एक बच्चे और एक व्यक्ति पर किया इन वीडियो ने हमला कर दिया।
नकहि गांव के 3 साल के पारस और दरहिया कुट्टी के 55 वर्षीय कुन्नूलाल पर भेड़िये ने किया हमला
सीएचसी महसी में दोनों का इलाज जारी है।

वन विभाग के मुताबिक हमले में कुल 6 भेड़िए शामिल हैं। इनमें से चार को पकड़ लिया गया है जबकि दो अभी भी लापता हैं।

Wolf Attack भेड़िया पकड़ने के लिए वन विभाग मुस्तैद

यूपी के बहराइच जनपद में भेड़ियों का आतंक लगातार जारी है। ये भेड़िये आदमखोर हो चुके हैं। वन विभाग का कहना है कि इनमें से चार को पकड़ लिया गया है। वहीं दो अभी भी लापता हैं।

वन विभाग के विशेषज्ञों के मुताबिक लगातार जंगलों के खत्म होने और बारिश में वीडियो के रहने वाली जगह पर पानी भर जाने के कारण भेड़िए अपनी आदत के अनुसार झुंड में आकर के बाहर आकर गांव में अपना शिकार तलाश करते हैं जिसमें इनका पहला शिकार छोटे बच्चे होते हैं जो की ज्यादा चलने फिरने में नाकाम होते हैं इसलिए भेड़िया आसानी से दबे पांव आकर रात में इनका शिकार करता है और अपने मुंह में दबोच कर लंबी दूरी तय करने के बाद ही इनको खाता है। वन विभाग के मुताबिक इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए सभी तरह के उपाय किए जा रहे हैं जल्द ही बाकी भेड़िये भी पकड़े जाएंगे। वन विभाग के साथ गांव वाले भी भेड़िया पकड़ने के लिए रात दिन चौकन्ने है।