मैनपुरी, में तैनात एडीजे पाॅक्सो पूनम त्यागी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है पूनम त्यागी गाजियाबाद में रहती थी पूनम त्यागी का जन्म 4 जुलाई 1977 को हुआ था पूनम त्यागी के पिता का नाम वेद प्रकाश है 2011 में पूनम त्यागी ने एल एल एम की परीक्षा पास करने के बाद जुडिशरी में इनका चयन उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा के लिए हुआ था.
कैसे हुई –महिला एडीजे की सड़क हादसे में मौत
शनिवार और रविवार की छुट्टी बिताने के बाद पूनम त्यागी गाजियाबाद से मैनपुरी के लिए निकली थी फिरोजाबाद में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा हो गया था पुलिस सूत्रों के अनुसार जज पूनम त्यागी की गाड़ी आगे चल रहे ट्रक में पूरी तरह से घुस गई थी संभवत झपकी आने से यह दुर्घटना घटी है दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। Photo -SocialMedia
कार में महिला जज पूनम त्यागी के अलावा कोई और कार में सवार नहीं था ट्रक चालक सचिन मेरठ का रहने वाला था पूनम त्यागी 3 अगस्त 2019 से फास्ट ट्रेक कोर्ट के बाद एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस कोर्ट में पूनम त्यागी की तैनाती हुई थी इसके बाद फास्ट ट्रैक कोर्ट पाॅक्सो इस समय उनकी तैनाती थी शिकोहाबाद के नगला खंगार के पास इनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी।
एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बादज इनके परिवार को सूचित कर दिया गया है और घायल ड्राइवर सचिन का इलाज सैफई पीजीआई में चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, पूनम त्यागी को अस्पताल में भर्ती करने से पूर्व ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और इसी के साथ ही उनके प्रिय जनों को सूचित किया जा चुका है उनकी मौत की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा कर तकनीकी खामियों के कारण हुई दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।