अल्मोड़ा में योग साधना पर हुई कार्यशाला आयोजित

अल्मोड़ा में “योग साधना पद्धतियों का आध्यात्मिक वैज्ञानिक आधार एवं चिकित्सकीय महत्व” पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। एस.एस.जे विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित इस 3 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाल का शुभारंभ आज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर एन.एस भंडारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कार्यशाला में योग साधना पद्धतियों का आध्यात्मिक, वैज्ञानिक और चिकित्सकीय महत्व को विषय के रुप में रखा गया है जो बेहद महत्वपूर्ण हैं।