नई दिल्ली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश सरकार के मौजूदा सूरते हाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा और शिष्टाचार मुलाकात की, इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी के साथ उनके दोनों उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और केशव मौर्य भी थे। फिलहाल योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री ने मोदी को नए भारत का शिल्पकार बताया है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके मार्गदर्शन से सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है, साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रधानमंत्री का मुलाकात के लिए अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद।