उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के समर्थ ई-गवर्नेंस पोर्टल का विधिवत शुभारम्भ किया। दून विश्वविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि समर्थ ई-गवर्नेंस पोर्टल से सूबे की उच्च शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव आयेगा। उन्होंने कहा कि समर्थ पोर्टल के शुरू होने से अब विभाग की प्रशासनिक और शैक्षिणक गतिविधियों की जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध रहेगी।
आपको बता दें कि ई-पोर्टल के माध्यम से सूबे के 5 राजकीय विश्वविद्यालय और 119 राजकीय महाविद्याल, 21 राजकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय सहित उच्च शिक्षा निदेशालय के समस्त ई-गवर्नेंस कार्यों और शैक्षणिक प्रबंधन, वित्त एवं लेखा, प्रवेश परीक्षा, नियुक्ति प्रक्रिया, सूचना एवं कार्मिक सेवा सहित करीब 40 मड्यूल पर ऑनलाइन कार्य किया जा सकेगा। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को क्वालिटी एजुकेशन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उच्च शिक्षा में टीचर शेयरिंग फार्मेट लागू किया जायेगा। जिसके तहत देशभर के निजी और राजकीय विश्वविद्यालयों के मध्य अनुबंध किया जायेगा।