मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने आज तराई से पहाड़ को जोड़ने वालेे बहुप्रतीक्षित रानीबाग पुल का उद्धघाटन किया। इस पुल के शुरू होने से हल्द्वानी से पूरे कुमाऊं का संपर्क आसान हो गया है। पहले छोटे पुल से आवागमन होता था, जिससे हमेशा जाम लगा रहता था। नए पुल के उद्घाटन के साथ ही अब जाम की यह समस्या खत्म हो गई। पुल के निर्माण पर सात करोड़ सत्रह लाख रुपये की लागत आई और करीब 22 महीने में यह बनकर तैयार हुआ है।