राजधानी देहरादून स्थित राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जल्द ही पैलिएटिव केयर यूनिट बनने जा रही है। इसका सीधा लाभ कैंसर से जूझ रहे मरीजों को मिलेगा। इसके लिए राजकीय दून मेडिकल कॉलेज की ओर से दून अस्पताल में पैलिएटिव केयर यूनिट की स्थापना की तैयारी की जा रही है। इस यूनिट में कैंसर विशेषज्ञों के साथ ही एनेस्थे टिस्ट और मनोचिकित्सक तैनात रहेंगे, जो न सिर्फ कैंसर मरीज को असहनीय दर्द से राहत देंग,े बल्कि उनकी देखभाल को भी आसान बनाएंगे। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. यूसुफ रिजवी ने बताया कि पैलिएटिव केयर यूनिट में करीब 27 बेड की व्यवस्था होगी।