महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत ,7 सितंबर तक मातृ वंदना सप्ताह पूरे ऊधम सिंह नगर जिले में, मनाया गया। योजना में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में ,जन-जागरूकता के लिए, विकास भवन से प्रचार रथ रवाना किए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने, हरी झण्डी दिखाकर, इन्हें रवाना किया । उन्होंने बताया, कि प्रचार रथ के माध्यम से, शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में ,प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा, जिससे कि, अधिक से अधिक संख्या में, गर्भवती महिलाएं, अपना पंजीकरण कराकर, इसका लाभ ले सकें। प्रचार रथ के माध्यम से ,अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी ,दी जाएंगी।