पाकिस्तानी यात्री: पाकिस्तान से चले 233 यात्री जब भारत की धरती पर विभिन्न तीर्थ स्थानों से होते हुए अयोध्या पहुंचे राम लला के दर्शन के लिए तब सभी ने भावुक होकर जोर-जोर से लगाए जय श्री राम के नारे।
अयोध्या के बाद यह जत्था हरिद्वार पहुंचा जहां पर उन्होंने मंदिरों में पूजा अर्चना करके गंगा स्नान किया इन यात्रियों ने कहा कि उनके लिए यह बेहद भावुक पल हैं जिन्हें वो जिंदगी भर नहीं भूलेंगे..
पाकिस्तानी यात्री साल भर भारत आने का इंतजार करते हैं
हरिद्वार पहुंचे इन पाकिस्तान यात्रियों का विश्व हिंदू परिषद की तरफ से गाजे बाजे के साथ माला पहनाकर स्वागत किया गया। पाकिस्तान में हिंदुओं को पूजा पाठ और कर्मकांड करने की आजादी नहीं है वहां के हिंदू परिवार अपने प्रिय जनों का अंतिम संस्कार करने के बाद अस्थि विसर्जन नहीं कर सकते हैं जिस कारण वो साल भर भारत आने का इंतजार करते हैं और उन अस्थियों को यहां पर आकर गंगा में प्रवाहित करते हैं,
पाकिस्तान से 223 हिंदू तीर्थ यात्रियों का जत्था रायपुर प्रयागराज से होते हुए अयोध्या पहुंचा जहां विश्व हिंदू परिषद की आवभगत में उनका स्वागत किया गया, रामलाल के दर्शन के बाद वह बंदे भारत ट्रेन से लखनऊ से हरिद्वार पहुंचे जहां पर उनका फिर से फूल माला पहनाकर स्वागत हुआ। इन नागरिकों ने कहा कि उनके जीवन की यह बहुमूल्य क्षण है जिन्हें वह कभी भी नहीं भूल पाएंगे उन्होंने कहा कि रामलला के दर्शन करके वह अभीभूत हुए हैं सबसे पहले यह जत्था शब्द सरोवर के सदानी दरबार पहुंचा जहां वह चार दिन रहकर विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन करेंगे सदानी दरबार हरिद्वार के नव गुरु स्वामी युधिष्ठिर लाल महाराज का कहना है कि प्रतिवर्ष पाकिस्तान से हिंदू तीर्थ यात्री हरिद्वार को आते हैं और इस बार भी यह सभी 4 में को हरिद्वार पहुंचे हैं इन लोगों ने अपनी यात्रा सादड़ी दरबार रायपुर से 15 अप्रैल को आरंभ की थी उनकी यह यात्रा रायपुर अमरावती प्रयागराज से होते हुए अयोध्या और फिर तीर्थ नगरी हरिद्वार पहुंची है।
read also-साइबर ठग:रुद्रपुर में विदेशी महिला से 1700 यूरो की साइबर ठगी, हुई सीबीआई जांच
पाकिस्तानी तीर्थयात्री 4 दिन के लिए हरिद्वार में रहेंगे इनके जत्थे में 223 यात्री हैं जिम 175 पुरुष और 50 महिलाएं हैं इनके समूहों को पांच भागों में बांटा गया है जिसमें प्रत्येक भाग का एक ग्रुप लीडर है पाकिस्तान के विभिन्न शहरों के लगभग 34 शहरों के यात्री इस समूह में शामिल हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच में विशेष प्रोटोकॉल एग्रीमेंट के तहत यह सभी यात्री अपनी धार्मिक तीर्थ यात्रा पर प्रत्येक साल भारत आकर अपनी पूजा पाठ और कर्मकांड करते हैं।
पाकिस्तान से आई हुई राधा और सीता ने कहा कि उन्होंने जिंदगी में पहली बार भगवान श्री राम के इतने भव्य दर्शन किए उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान वालों को जिंदगी में कभी भी ऐसे दर्शन नहीं प्राप्त हो सकते थे अन्य यात्रियों ने भी कहा कि भगवान के घर आकर उनका मन प्रसन्न हो गया और उन्हें हार्दिक खुशी हुई है यहां का माहौल देखकर।