Lucknow Metro Train:आज के समय में जहां ईमानदारी को लोग ताक पर रखकर अपनी इंसानियत भूल जाते हैं वही लखनऊ मेट्रो ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। सबसे बड़ी बात यह है कि मेट्रो से सैकड़ो लोग रोज सफर करते हैं और सैकड़ो कर्मचारी लखनऊ मेट्रो में नौकरी करते हैं तारीफ की बात ये है कि ईमानदारी ने आज लखनऊ के चेहरे पर जो सुकून की मुस्कुराहटें दी हैं तभी तो कहते हैं कि मुस्कराइये कि आप लखनऊ में हैं।
दरअसल लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र के निवासी प्रकाश नारायण सोनकर रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर अपनी पत्नी के साथ मेट्रो में सफर कर रहे थे तभी उनकी पत्नी की एक कान की सोने की बाली जिसकी कीमत 56000 रुपए है वो कृष्णा नगर मेट्रो में उतरते समय क गिर गई थी जिसका पता दम्पति को घर जाकर चला।
Lucknow Metro Train आपकी यात्रा सफल और सुखद हो
अगली सुबह जब कृष्णा नगर मेट्रो कंट्रोलर कुलदीप कुमार पांडे से पूछताछ करते समय पता चला कि कान की बाली कर्मचारी एक सफाई कर्मचारी को सफाई करते समय मिली है जिसने तुरत कंट्रोलर को कान की बाली दिखाई फिर कंफर्म किया गया कि ये सोने की बाली किसी मेट्रो यात्री की है, जिसके बाद कृष्णा नगर कंट्रोलर ने उनको बाली वापस कर दी। परिवार वालों ने सफाई कर्मचारी को ईनाम देना चाहा तो उसने हाथ जोड़कर कहा कि बाबू जी ये तो लखनऊ वालों का फर्ज है साथ ही कंट्रोलर पांडे ने कहा कि मेट्रो में आपकी यात्रा सफल और सुखद हो।