सिमरन सिद्दकी
अनंत अंबानी राधिका: गणेश चतुर्थी का मौका हो और बाॅलीवुड की हस्तियों समेत अंबानी परिवार लालबाग के राजा के यहां हाजिरी न लगाएं ये कहां हो सकता है।
इस गणेश चतुर्थी के मौके पर भी पर कई बॉलीवुड हस्तियों ने मुंबई के विख्यात गणपति बप्पा लालबाग के राजा के दर्शन किए। अंबानी परिवार में मुकेश अंबानी के साथ अनंत,राधिका मर्चेंट और बड़े बेटे आकाश की पत्नी श्लोका मेहता भी कल रात दर्शन करने पहुंची अनंत अंबानी राधिका मतलब की मुकेश अंबानी कीफैमली की मंदिर में सूचना मिलते ही पैपराज़ी भाईयों के वीडियो तुरंत सामने आने लगें, इन वायरल वीडियो में अंबानी परिवार की गणेश भगवान की पूजा प्रार्थना और आशीर्वाद लेने के बाद फैंस के साथ उनकी बातचीत सभी कुछ देखा जा रहा है।
अनंत राधिका बेहद सादे कपड़ों में नजर आए
सिक्योरिटी के बीच ससुर अंबानी के साथ राधिका मर्चेंट बेहद सादे मगर खूबसूरत लुक में दिखाई दीं, राधिका मर्चेंट ने हल्के नीले रंग का प्रिंटेड कॉटन कुर्ता सेट पहना था, जिसमें सफेद और गुलाबी धारियां, फूलों की कढ़ाई और गोल्ड गोटे की कारीगरी दिखाई दी।
राधिका ने डायमंड ईयररिंग्स, बिंदी लगाए हुयी थी और उनके साथ बड़ी बहू श्लोका मेहता भी साधारण आउटफिट में नज़र आ रहीं थीं। करोड़ों रुपए की अमीरी के बाद भी परिवार की सादगी लोगों को वायरल वीडियो में नजर आ रही है।
अंबानी परिवार लाल बाग के राजा के उपासक हैं
मुकेश अंबानी के परिवार में कोई भी कार्यक्रम हो तो उसमें लालबाग के राजा की पूजा अर्चना जरूर की जाती है हरियाली तीज के मौके पर भी अंबानी फैमिली में गणेश जी की स्थापना करते हुए देखी गई थी और पिछले साल भी धूमधाम से परिवार ने गणेश चतुर्थी मनाई थी। मुकेश अंबानी का परिवार हर साल गणेश चतुर्थी में लाल बाग के राजा के यहां हाजिरी लगाना कभी भी नहीं भूलता है और शायद अंबानी परिवारको ये भी पता है कि भगवान से बड़ा धरती पर कोई भी दौलतमंद ईश्वर के सामने छोटा ही है इसलिए उसके दरबार में वैभव का आडंबर नहीं होना चाहिए और यही कारण है कि अंबानी परिवार बेहद सादे लिबास में भगवान की पूजा अर्चना करने पहुंचा।