Dr Manmohan Singh का निधन,भारत में उदारीकरण के जनक ने कहा अलविदा

Dr Manmohan Singh News : पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंह की हालत बिगड़ने पर उन्हें रात में 8:06 पर एम्स लाया गया जहां पर उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया लेकिन इलाज के दौरान ही डॉक्टर मनमोहन सिंह का 9:51 पर निधन हो गया है। डॉ मनमोहन सिंह की तबीयत खराब होने के चलते दिल्‍ली एम्‍स में भर्ती करवाया गया था. डॉक्‍टरों की टीम उन पर लगातार नजर रखे हुए थे, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उन्‍हें बचाया नहीं जा सका. एम्स अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत के बारे में बताते हुए उनके निधन को डिक्लेयर किया गया। डॉ मनमोहन सिंह की पत्‍नी भी अस्‍पताल पहुंच चुकी हैं उनके निधन की खबर सुनकर प्रियंका गांधी वाड्रा भी दिल्‍ली एम्‍स पहुंच चुकी थीं.

पूरी जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंह का दिल्‍ली AIIMS में डॉक्‍टरों की टीम इलाज कर रही थी. बताया गया कि पूर्व प्रधानमंत्री को बृहस्पतिवार शाम 8 बजकर 6 मिनट पर एम्‍स में लाया गया और इमरजेंसी वार्ड में उनका इलाज चल रहा था.
पूर्व प्रधानमंत्री की तबीयत खराब सुनकर अस्पताल में मल्‍टीपल डॉक्‍टर्स की टीम उनकी जांच में जुटी गई थी, लेकिन उन्‍हें बचाया नहीं जा सका. डॉक्‍टर मनमोहन सिंह दो बार लगातार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. डॉ मनमोहन सिंह ने 2004 से 2014 तक देश की बागडोर संभाला था. मनमोहन सिंह को आर्थिक मंदी से उभारने वाला देश का वित्तीय जादूगर कहा जाता है। डॉक्टर सिंह ने 2008 में आई आर्थिक मंदी को जिस तरह से हैंडल किया था उसको देखकर पूरी दुनिया ने उनकी काबिलियत का लोहा माना था.

Dr Manmohan Singh को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी

एम्स के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की गुरुवार (26 दिसंबर 2024) को तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें तुरंत दिल्‍ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस होने के बाद एम्स लाया गया था, जहां उन्‍हें ICU में रखा गया था.

Dr Manmohan Singh सरकार के महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं

प्रधानमंत्री बनाने से पहले मनमोहन सिंह भारत के काबिल वित्त मंत्री और वित्त सचिव भी रह चुके हैं. पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव की सरकार के दौरान आर्थिक उदारीकरण में उनकी भूमिका विश्व भर में मानी जाती है इसके साथ ही मनमोहन सिंह RBI गवर्नर भी रह चुके थे.

मनमोहन सिंह तबीयत खराब होने पर कई बार अस्‍पताल में हुए थे भर्ती

डॉक्‍टर मनमोहन सिंह का जन्‍म साल 1932 में पाकिस्‍तान में हुआ था , विभाजन के बाद वो भारत आ गए थे. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में अब निधन हो गया है।

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को इससे पहले भी बुढ़ापे से संबंधित बीमारियों के चलते अस्‍पताल में भर्ती कराया जा चुका था उन्‍हें अक्‍सर तकलीफ होती रहती थी. बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री को सांस लेने में दिक्‍कतों की वजह से दिल्‍ली एम्‍स में भर्ती कराया गया था. सीनियर डॉक्‍टर्स की टीम की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा था. विभिन्‍न डिपार्टमेंट के डॉक्‍टरों की टीम मनमोहन सिंह के स्‍वास्‍थ्‍य और उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए थी लेकिन बाद में ये दुखद खबर देश के सामने आ गई और चले गए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह