Uttrakhand Municipal Election : सभी निर्वाचन कंट्रोल सक्रिय रहें, राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार
सभी मतदान केंद्रों में लाइट की उचित व्यवस्था की जाए

Uttrakhand Municipal Election : सभी निर्वाचन कंट्रोल सक्रिय रहें, राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार

Uttrakhand Municipal Election : उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव का प्रचार प्रसार थम गया है,इसी के साथ राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने आज अपने कार्यालय में नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 के लिए मतदान एवं मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान और सुरक्षा बलों की तैनाती आदि के सम्बन्ध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।

Uttrakhand Municipal Election कंट्रोल रूम्स को निर्धारित समय पर सक्रिय कर दिया जाए

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने पोस्टल बैलेट के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान स्थलों पर भी स्टॉल लगाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कंट्रोल रूम्स को निर्धारित समय पर सक्रिय कर दिया जाए।

मतदान केंद्रों में लाइट की उचित व्यवस्था

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने निर्देश दिए कि मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया देर तक चलने की दशा में सभी मतदान केंद्रों में लाइट की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाताओं हेतु व्हील चेयर एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाए।

इस अवसर पर सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राहुल कुमार गोयल एवं संयुक्त सचिव कमलेश मेहता सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी भी उपस्थित थे।