खटीक यूनियन ऑफ नेशन ने मनाया बाबा साहेब का जन्म दिवस
समाज के तमाम वर्गों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

आंबेडकर जयंती:खटिक यूनियन ऑफ नेशन ने मनाया बाबा साहेब का जन्म दिवस

आंबेडकर जयंती: राजधानी लखनऊ में बड़े धूमधाम से खटिक यूनियन ऑफ नेशन कंस सेवा समिति द्वारा आज लखनऊ में पंडाल लगाकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राकेश सोनकर ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम आज जिस हवा में सांस ले रहे हैं और अधिकारों के साथ गर्व से सिर उठाकर जी रहें हैं इसके लिए आंबेडकर जी की विद्वता को सलाम है… हमारी जो भी स्वीकारिता आज समाज और देश में बनी हुई है इसके पीछे संविधान निर्माता बाबा साहेब की त्याग तपस्या और सोच है..

आंबेडकर जयंती में अध्यक्ष राकेश सोनकर ने कहा

राकेश ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने दलित, पिछड़ों, वंचितों व जरूरतमंदों के लिए संविधान में अनेक अधिकार दिए हैं, जिसकी बदौलत ही आज हर वर्ग के लोग आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने उनके जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि हमें बाबा साहब के दिखाए मार्ग पर चलकर देश हित में कार्य करने चाहिए. उनके द्वारा दिए गए संवैधानिक अधिकारों द्वारा समाज में स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे का विकास हुआ है. ऐसे कार्यक्रमों में हमें डा. अंबेडकर जैसे महापुरुषों की शिक्षा से संकल्प लेते हुए प्रेरणा लेनी चाहिए कि हम समाज में सामाजिक समरसता को बनाए रखने में अपना योगदान देंगे. उन्होंने कहा, पूर्व की सरकारों ने डा. भीमराव आंबेडकर को सम्मान नहीं दिया।

READ ALSO

साइबर ठग आपको फोन करेंगे:व्यापारी की बेटी को डरा धमका कर ठगे लाखों रुपए

इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया, यूनियन के साथ ही समाज के तमाम वर्गों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें नमन किया