एक और तेलगी कर रहा था स्टांप फर्जीवाड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ा

सहारनपुर, आपको अब्दुल करीम तेलगी का नाम तो याद ही होगा और नाम के साथ-साथ उसका वह कारनामा जिसने पूरे हिंदुस्तान को हिला कर रख दिया था हम सभी को याद है की अब्दुल करीम तेलगी ने स्टाफ घोटाला करके सरकार को करोड़ों रुपया का चूना लगाया था, बिल्कुल कुछ इसी तर्ज पर सहारनपुर का के पी सिंह भी स्टांप फर्जीवाड़ा करके करोड़ों रुपए कमा चुका है जो कि अब पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।

सहारनपुर का भू माफिया के पी सिंह कई सालों से पुराने स्टांप पेपर इकट्ठा कर रहा था जो कि अपने आप में एक बिल्कुल नायाब कारनामा पेश आया है। दरअसल के पी सिंह 1970 से लेकर 1990 तक के पुराने चलन वाले स्टांप पेपरों को इकट्ठा करके पुरानी ज़मीनों पर फर्जीवाड़ा और नकली पेपर तैयार करके अवैध काम को वैध दिखाकर हथिया लेता था, जिसमें उसने करोड़ों की जमीन और करोड़ों रुपए की कमाई भी की है।

शुरुआती जांच में पता चला है कि के पी सिंह स्टांप वेंडरों की मिली भगत से एक-एक स्टांप का लाखों रुपए अदा करके उनसे खरीद लेता था और पूर्व में खरीदी गई जमीन के बैनामे में इस्तेमाल किए गए स्टांप पेपरों को जला देता था और इन पुराने स्टांप पेपरों के जरिए जमीन के कागज तैयार करके फर्जी तरीके से जमीन हथिया लेता था। पुलिस ने अपनी तफ्तीश जारी रखी है, इस खेल में के पी ने और कौन-कौन से गुल खिलाए हैं इसका खुलासा होना बाकी है।