सबसे बड़ा मॉल: उत्तराखंड के देहरादून में यहां पर बढ़ने लगी भीड़
उत्तराखंड के स्थानीय व्यंजन फूड कोर्ट में शामिल

सबसे बड़ा मॉल: उत्तराखंड के देहरादून में यहां पर बढ़ने लगी भीड़

Chandra Manish

chandra.manish12@gmail.com

सबसे बड़ा मॉल: मॉल ऑफ देहरादून का उद्घाटन पेसिफिक ग्रुप के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अभिषेक बंसल ने किया। यह उत्तराखंड का सबसे बड़ा मॉल है। अभी तक पूरे उत्तराखंड में इस माल से बड़ा मॉल कोई भी नहीं है यह मॉल 1071008 वर्ग फुट क्षेत्रफल में बनाया गया है। उद्घाटन के पहले दिन यहां पर लोक गायिका प्रियंका मेहर ने लोगों का गीत गाकर मनोरंजन किया। सबसे बड़ा मॉल: उत्तराखंड के देहरादून में यहां पर बढ़ने लगी भीड़।
पहले दिन ही यहां पर अच्छी खासी भीड़ देखी गई।इस माॅल की सबसे बड़ी खासियत उत्तराखंड के स्थानीय व्यंजनों का फूड कोर्ट में शामिल होना है।

सबसे बड़ा मॉल ,पहले दिन ही देर शाम तक लोग आते रहे।

उद्घाटन के मौके पर लोक गायिका प्रियंका मैहर के गीत सुनने के लिए लोग देर शाम तक जम रहे लोगों ने न सिर्फ लोक गायिका के गीतों का आनंद उठाया बल्कि उनके गानों पर लोग झूम कर नाचने लगे। देहरादून हरिद्वार रोड पर मोहकमपुर में पैसिफिक ग्रुप ने सबसे बड़े माॅल का शुभारंभ किया है। सभी को पता है कि उत्तराखंड में इतना बड़ा मॉल अभी तक कोई दूसरा नहीं है, हालांकि पेसिफिक ग्रुप का एक माल पहले से ही राजपुर रोड पर खोला जा चुका है।

माॅल ऑफ देहरादून है पर्यावरण संरक्षण की मिसाल

पेसिफिक ग्रुप का मॉल ऑफ देहरादून के निर्माण में पर्यावरण संरक्षण का पूरी तरह से ख्याल रखा गया है। माॅल के अंदर 600 किलोवाट सोलर फोटो वाटर प्लांट के साथ ही सस्टेनेबल वाटर वेस्ट मैनेजमेंट का पूरा इंतजाम है। माॅल का ये सोलर प्लांट सालाना लगभग 490 000 किलोग्राम कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम करेगा जो कि पर्यावरण में 19600 वृक्षारोपण या 230000 लीटर पेट्रोल के वातावरण में दहन से बचाने के बराबर होगा प्रकृति के संरक्षण का पूरा ख्याल इस चमचमाती मॉल में रखने का सर्वोत्तम प्रयास देखा जा रहा है।

देहरादून में पैसिफिक ग्रुप का यह दूसरा माल है

इस मॉल से पहले भी पेसिफिक ग्रुप ने राजपुर रोड पर पैसिफिक मॉल की शुरुआत कई सालों पहले की थी लेकिन अब हरिद्वार देहरादून रोड पर इस नए मॉल के खुल जाने से देहरादून हरिद्वार ऋषिकेश रुड़की और सहारनपुर के लोग भी शॉपिंग करने यहां पर आसानी से पहुंच सकेंगे, ग्रुप ने इस बड़ी आबादी को आकर्षित करने के लिए ही हरिद्वार देहरादून रोड का चुनाव किया है।

Read Also

प्रियंका चोपड़ा की मां ने कहा निक जोनस ने क्या किया था

पेसिफिक ग्रुप के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अभिषेक बंसल ने कहा कि उन्होंने यहां पर वास्तु सिर्फ के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति पर्यटन और स्वादिष्ट व्यंजनों को प्रमुखता से प्रदर्शित किया है अभिषेक ने कहा कि उन्होंने उत्तराखंड के स्थानीय व्यंजनों को फूड कोर्ट में प्रथम महत्वपूर्ण स्थान दिया है। बंसल ने बताया कि देहरादून के उनके इस नए मॉल में नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड के रिटेल आउटलेट की विशाल श्रृंखला पेश की है इसके साथ ही 6 स्क्रीन का मल्टीप्लेक्स पीवीआर भी दर्शकों को अपनी ओर जरूर खींचेगा। अभिषेक ने कहा कि लैकोस्टे ,ओनित्सुका टाइगर गैस व गैंट, नायका लक्स जैसे बड़े ब्रांड के अलावा क्रोमा और वेस्टसाइड जैसे कई रिटेल स्टोर कस्टमरों को अपनी ओर बुलाने में कामयाब रहेंगे।

Photo- social media