CM धामी ने अपने आवास से होली के रंगों के संग दी प्रदेशवासियों को बधाई
होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों ने भी मुख्यमंत्री धामी को होली की शुभकामनाएं दी

मुख्यमंत्रीआवास में होली:CM धामी ने  होली के रंगों के संग दी प्रदेशवासियों को बधाई

मुख्यमंत्रीआवास में होली:

मुख्यमंत्री के आवास में अबीर गुलाल का माहौल था गीत संगीत  और बज रहे थे ढोल दुमाऊं, CM आवास परिसर में रंगों का त्यौहार  होली की धूम रही,  अबीर गुलाल संग  नेताओं ने पहुंच कर मुख्यमंत्री को बधाई दी रंगों के इस त्यौहार में मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को खुशहाली की कामना करते हुए बधाई संदेश दिया

सी एम संग थिरके कई लोग

मुख्यमंत्रीआवास में होली,मुख्यमंत्री आवास पहुंचे लोगों को धामी ने अबीर-ग़ुलाल लगाकर होली की दी शुभकामनायें।

 
रविवार को मुख्यमंत्री आवास परिसर में  होली मिलन कार्यक्रम में  लोगों के साथ शामिल हुए। सी एम ने सभी को अबीर – ग़ुलाल लगा रंगों के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

read also

होली में बरसाना संभलकर जाना:पहनने पड़ेंगे औरतों के कपड़े और पड़ेगा नाचना


  मुख्यमंत्री आवास में होली,लोगों ने भी मुख्यमंत्री धामी को होली की शुभकामनाएं दी और होली के पारम्परिक गीत- श्याम मुरारी के दर्शन को जब विप्र सुदामा आए हरि, आयो वसंत बहार, शिव शंकर खेले होली, फागुन में खेला होली, शिव के मन माहि बसे काशी जैसे होली गीत गाकर अपनी बधाइयां सीएम सहित एक दूसरे को दीं इस होली मिलन समारोह में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, टिहरी से बीजेपी की सांसद प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी शाह और भाजपा के हरिद्वार सांसद प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्य रूप से होली की शुभकामनाएं देने के लिए उपस्थित हुए।