यूपी में कैसे बनें समीक्षा अधिकारी

  समीक्षा अधिकारी वा स०समीक्षा अधिकारी से संबंधित संपूर्ण परिचय 

SAURABH ANNAND

उत्तर प्रदेश RO/ARO सामान्य चयन परीक्षा, उत्तर प्रदेश राज्य सेवा आयोग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली अत्यन्त महत्वपूर्ण तथा विद्यार्थियों में काफी लोकप्रिय परीक्षा है। इस परीक्षा के माध्यम से आयोग, उ0प्र0 सचिवालय, राजस्व परिषद, उ0प्र0 लोकसेवा आयोग तथा उ0प्र0 निर्वाचन आयोग हेतु समीक्षा अधिकारी तथा सहायक समीक्षा अधिकारी जैसे सम्मानित पदों पर नियुक्तियाँ करता है। सीमित पाठ्यक्रम के कारण यह परीक्षा अभ्यर्थियों के बीच अधिक लोकप्रिय है।

समीक्षा अधिकारी कैसे बने (REVIEW OFFICER)

समीक्षा अधिकारी बननें हेतु अभ्यर्थी को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यू.पी.पी.एस.सी.) द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा में सफल होना होता है| इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करनें वाले अभ्यर्थियों को सामान्यत: सचिवालय भवन, लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग भवन, इलाहाबाद आदि में नियुक्त किया जाता है|

शैक्षिक योग्यता (EDUCATIONAL QUALIFICATION)

समीक्षा अधिकारी बननें के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष अर्हता होना अनिवार्य है |

आयु सीमा (AGE LIMIT FOR REVIEW OFFICER)

समीक्षा अधिकारी बननें के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 से 40 साल तक की होनी चाहिए| आरक्षित वर्ग के अंतर्गत ओबीसी में 3 वर्ष, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 5 वर्ष की छूट प्राप्त कर सकते है|

समीक्षा अधिकारी की चयन प्रक्रिया (SELECTION PROCESS FOR REVIEW OFFICER)

समीक्षा अधिकारी बननें के लिए अभ्यर्थी को दो परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है| सबसे खास बात यह है, कि इस परीक्षा में इंटरव्यू नहीं होता है|

1.प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary examination)

2.मुख्य परीक्षा (Main examination)

1.प्रारंभिक परीक्षा (PRELIMINARY EXAMINATION)

प्रारंभिक परीक्षा के अंतर्गत दो प्रश्नपत्र होते है, जिनमें पहला पेपर सामान्य अध्ययन का होता है| इस पेपर में 140 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछें जाते है| प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होता है| दूसरा प्रश्नपत्र हिंदी का होता है, जिसमें 60 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछें जाते है, प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होता है| परीक्षा का पूर्णांक 200 अंको का होता है| अभ्यर्थी को इस परीक्षा में सफल होनें के लिए 60 से 65 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक होता है |

2.मुख्य परीक्षा (MAIN EXAMINATION)

समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा में कुल 4 प्रश्नपत्र होते है| जिसका पूर्णांक 400 अंक होता है| प्रथम प्रश्नपत्र सामान्य अध्ययन में कुल 120 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर देना होता है, इसके लिए दो घंटे की समय सीमा निर्धारित है| यह प्रश्नपत्र 120 अंक का होता है| द्वितीय प्रश्नपत्र सामान्य हिंदी एवं आलेखन (वर्णनात्मक) के लिये अधिकतम 100 अंक निर्धारित है, जिसका उत्तर अधिकतम ढाई घंटे में लिखना होता है, तृतीय प्रश्नपत्र सामान्य शब्द एवं हिंदी व्याकरण (वस्तुनिष्ठ) में कुल 30 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसके लिये अधिकतम 60 अंक निर्धारित है| इसका उत्तर अधिकतम आधे घंटे में देना होता है ,चतुर्थ प्रश्नपत्र हिंदी निबंध के लिये अधिकतम 120 अंक निर्धारित है, जिसका उत्तर अधिकतम तीन घंटे में लिखना होता है ।