आगरा की कल्पना ठाकुर हुई मशहूर
8 लाख से अधिक लोगो ने देखा..

Loksabha Election 2024: आगरा की कल्पना ठाकुर हुई मशहूर पीएम मोदी ने किया पोस्ट,8 लाख से अधिक लोगो ने देखा..


Loksabha Election 2024:आने वाले लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने जा रहे नए वोटर को प्रोत्साहित और जागरूक करने के लिए आगरा की कल्पना ठाकुर ने मतदाता जागरूकता का गीत तैयार किया था जिसे सुनकर प्रधानमंत्री मोदी काफी प्रभावित हुए जिसके बाद आगरा की कल्पना ठाकुर हुई मशहूर पीएम मोदी ने किया पोस्ट,8 लाख से अधिक लोगो ने देखा..

कल्पना ठाकुर के इस गीत में नए वोटरों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचने की अपील की गई है उनका यह गाना सोशल मीडिया मंच पर तेजी से धूम मचा रहा है।

पीएम मोदी के x पर पोस्ट के बाद मशहूर हो गई कल्पना

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मतदाता जागरूकता का कल्पना ठाकुर का यह गाना पोस्ट किया तो उसके बाद रिट्वीट करने की लोगों में रेस लग गई है अब तक 8 लाख लोगों से ज्यादा कल्पना का यह गाना सुना और फिर पोस्ट किया जा चुका है।

Read Also

मुख्तार अंसारी: ऐसे मरा मुख्तार-जानिए

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कैंपेन चलाया है

आगरा की कल्पना ठाकुर संगीत की छात्रा है और वो ऑल इंडिया रेडियो पर भी गाती हैं कल्पना ने इस लोकसभा इलेक्शन में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कैंपेन चलाया है जिसका संगीत खुद उन्होंने तैयार किया है और अपनी आवाज में गाया भी है.. इस गाने में यमुना किनारे बैक ड्राप में ताजमहल दिख रहा है कल्पना को ये गाना अब काफी पापुलर हो रहा है।
कल्पना ने बताया कि मुझे इस बात की बश खुशी है कि मेरे गाने को पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है।
पीएम ने कल्पना के इस गाने को 27 फरवरी कोपोस्ट किया था