मुख्तार अंसारी: रात 8.25 पर हार्ट अटैक के कारण मृत घोषित
मुख्तार अंसारी पर 63 संगीन मामले दर्ज थे

मुख्तार अंसारी: ऐसे मरा मुख्तार-जानिए

मुख्तार अंसारी:बांदा मेडिकल बुलेटिन के अनुसार हार्टअटैक के कारण मुख्तार अंसारी की रात 8.30बजे मौत होना बताई गयी है। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के संवेदनशील इलाकों में रेड अलर्ट घोषित।बांदा को पूरी छावनी में तब्दील कर दिया गया है।मऊ से लेकर गाजीपुर बनारस में पुलिस का फ्लैग मार्च।एडीजे प्रशांत कुमार ने भी मीडिया को फोन पर बातचीत में हार्ट अटैक की बात की पुष्टि करते हुए कहा कि पूरी डिटेल मेडिकल बुलेटिन में पता चलेगी।

मुख्तार अंसारी पर 63 संगीन मामले दर्ज थे …

बीजेपी के नेता कृष्णा नंद राय की हत्या का दोषी था।

कृष्णा नंद राय के बेटे पीयूष राय ने कहा जैसी करनी वैसी भरनी…

सीने ,पेट में दर्द और उल्टी शिकायत पर मुख्तार को अस्पताल में लाया गया था मुख्तारअंसारी ,मुख्तार हार्ट अटैक के कारण मृत घोषित… 9 डाक्टरों की टीम म ने इलाज किया ।मेडिकल बुलेटिन में कार्डिएक अरेस्ट से मौत की पुष्टि की गई है..
रात 2:30 बजे तक मुख्तार के परिवार वालों की बांदा में पहुंचने की सूचना है।
माना जा रहा है कि पारिवारिक जनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कराया जा सकता है जिसकी वीडियो ग्राफी भी की जाएगी

Photo -Google

Read Also

Kangana Ranaut :कंगना के लिए आपत्तिजनक पोस्ट, सुप्रिया श्रीनेत ने पेश की सफाई

क्राईम कुंडली

*टोटल 63 संगीन केस
*साल 2005 में बीजेपी के विधायक कृष्णानंद राय की हत्या

साल 1988 में हत्या का पहला मुकदमा दर्ज

हाल ही में दो मामलों में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी

राजनीति के अपराधीकरण की शुरुआत उतर प्रदेश में मुख्तार अंसारी के नाम से शुरू होना जाना गया..

पूर्व पुलिस अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने जब मुख्तार के मामले में लाइट मशीन गन पकड़ी थी तो उन पर मामले को ढीला करने का दबाव पड़ा उस वक्त मुलायम सिंह की सरकार थी शैलेंद्र ने ऐसा करने से मना कर दिया जिस कारण उनको इस्तीफा भी देना पड़ा था…

जेल में रहने के बावजूद तीन बार विधायक का चुनाव जीता।

जेल से ही बाहर गैंग को आपरेट करता था।

19 सालों से जेल में था बंद।

बीएसपी ,समाजवादी पार्टी में भी रहा ,अपनी पार्टी भी कौमी एकता पार्टी बनाई थी।

पहली बार हत्या में गोलियों के पांच सौ खोखे बरामद करने का इतिहास
बीजेपी के विधायक
कृष्णानंद राय के साथ नौ लोगों को मारा गया था इस हत्या में एल एम जी के 500 खोखे बरामद होने का इतिहास है..