Cricketer Rinku Singh क्रिकेटर रिंकू सिंह और देश की सबसे युवा सांसद प्रिया सरोज की सगाई की खबरें मीडिया में आ रही हैं , इस खबर में कितनी सच्चाई है इसको जानने के लिए हमने जब अपनी तहकीकात शुरू करिए तब पता चला कि रिंकू और प्रिया सरोज की शादी की बात दोनों परिवारों के बीच तो हुई है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार का कोई आयोजन या सगाई नहीं हुई है।
2024 के लोकसभा चुनाव में देश की सबसे युवा सांसद बनने वाली प्रिया सरोज मछली शहर लोकसभा सीट से चुनी गई है वह केवल 25 साल की उम्र में ही सांसद बन गई हैं वहीं अगर रिंकू की बात करी जाए तो रिंकू सिंह भारतीय टी 20 टीम में अपनी महत्वपूर्ण जगह बना चुके हैं, इसके साथ ही रिंकू आईपीएल में फिनिशर के रूप में जमे हुए हैं
Cricketer Rinku Singh और सांसद प्रिया सरोज की सगाई की अफवाह
मछली शहर की सांसद प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने रिंकू और प्रिया की सगाई से पूरी तरह इनकार करते हुए कहा है कि दोनों परिवारों के बीच में शादी की बात तो चल रही है लेकिन अभी तक सगाई जैसा कोई भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया है। तूफानी सरोज ने एक संवाददाता को बताया कि दोनों अभी अपने-अपने घरों में नहीं है उन्होंने कहा की प्रिया सरोज सांसदों के एक दल के साथ में तिरुअनंतपुर में हैं जबकि रिंकू इंग्लैंड के खिलाफ t 20 सीरीज की तैयारी में बिजी है।
तूफानी सरोज ने कहा कि इस बात में सच्चाई है कि रिंकू और प्रिया की शादी की बात चल रही है और लड़की की शादी में सोच समझ कर फैसला रहना चाहिए।
रिंकू का क्रिकेट करियर
रिंकू एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं उनका बचपन बेहद मुश्किलों के दौर से गुजरा है। रिंकू के पिता गैस सिलेंडर की डिलीवरी का काम करते हैं। रिंकू शुरुआत से क्रिकेट में काफी दिलचस्पी रखते थे धीरे-धीरे उनकी मेहनत में उन्हें क्रिकेट जगत में स्थापित कर दिया। रिंकू ने अपने दम पर आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स में अपनी जगह बनाई और एक ही ओवर में पांच छक्के लगाकर नाम रौशन किया। 22 जनवरी से इंग्लैंड और भारत के बीच t20 सीरीज में भी रिंकू को जगह दी गई है।
प्रिया सरोज का सफर
प्रिया सरोज ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने के साथ हुई और सुप्रीम कोर्ट में वकालत भी की है। प्रिया ने 25 साल की उम्र में पहली बार समाजवादी पार्टी से मछली शहर से चुनाव लड़कर बीजेपी के बीपी सरोज को हराकर सबसे युवा सांसद के रूप में जीत दर्ज की।
read also – तोहफों की बारिश, पैसे की तंगी थी लेकिन लोगों ने दिया साथ, SUMAN AMIT MARRIAGE