SUMAN AMIT MARRIAGE आर्थिक तंगी के कारण कभी-कभी कई बेटी बहनों की शादियां वक्त पर कर पाने में माता-पिता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसे में अगर समाज के चंद लोग आपके साथ खड़े हो जाते हैं तो इससे बड़ा सामाजिक दायित्व कुछ और नहीं हो सकता है, ऐसे ही नेक मकसद के लिए समाज के कुछ वरिष्ठ लोग और हर्षल फाउंडेशन देहरादून में एक जगह पर एकत्र हुए और उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटी सुमन की शादी जो कि अमित से तय थी इन सभी ने मिलकर दोनों की शादी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करके दोनों परिवारों का साथ दिया।
SUMAN AMIT MARRIAGE सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल
अपने लिए तो सब जीते हैं लेकिन अगर हम किसी जरूरतमंद का साथ देकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हैं तो इससे बड़ा कोई भी मानवीय पहलू नहीं हो सकता है, सुमन और अमित की शादी के मौके पर कुछ इसी तरह की बात हर्षल फाउंडेशन की रमा भटनागर ने कही है, शादी में आए हुए वरिष्ठ नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता कर्नल मिन्हास ने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं लेकिन हमको समाज के लिए जीना चाहिए और हमारे कामों से सभी को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलनी चाहिए ऐसा ही हमारा स्वभाव और कर्तव्य होना चाहिए। हर्षल फाउंडेशन ने अपनी सहयोगी संस्थाओं, वी क्लब ऑफ दून, अखिल भारतीय मारवाड़ी, दून संस्कृति के साथ मिलकर आर्थिक रूप से कमजोर बालिका सुमन का विवाह अमित के साथ 16 जनवरी को इन्दिरा नगर शिव मंदिर में धूमधाम के साथ संपन्न कराया।
फिर हुई तोहफों की बारिश
सामाजिक संस्था हर्षल फाउंडेशन की सहयोगी संस्थाओं और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा SUMAN AMIT MARRIAGE में सभी ने अपनी तरफ से वर वधु को न सिर्फ आशीर्वाद दिया बल्कि नए जीवन की शुरुआत के लिए सभी ने अपनी क्षमता अनुसार उपहार भी प्रदान किये।
बालिका को घर गृहस्थी का सारा समान, डबल बेड, अलमारी, फ्रिज, टी वी, वाशिंग मशीन, मिक्सी, जूसर, प्रेस, साडिया, सूट, शॉल, स्वेटर. अटैची, डिनर सेट, बर्तन. पर्स, पाजेब, आर्टिफिशल ज्वेलरी आदि सारा समान दिया गया, । सभी का स्वागत रमा गोयल के द्वारा किया गया।
वर वधु और उनके परिवार के साथ ही शादी में शामिल हुए सभी लोगों में इस शादी को लेकर अनोखा उत्साह देखा गया सभी के चेहरे पर अपने सामाजिक कर्तव्य को निभा पाने की मुस्कान साफ तौर पर देखी जा सकती थी। इस मौके पर जस्टिस राजेश टण्डन , कर्नल मिन्हास, सुनील अग्रवाल, इंद्रेश गोयल, राम गोपाल, सिंधु गुप्ता, नीना , कविता अग्रवाल, प्रेम गुप्ता, के एम अग्रवाल, अंकुर जैन, गौरव जैन, संतोष , दीपक गुप्ता, दीपक जैन सहित सभी ने नव विवाहित जोड़े को अपना आशीर्वाद दिया।