Uttrakhand municipal election प्रदेश में निकाय चुनाव की वोटिंग थम चुकी है जिसके साथ ही अब काउंटिंग होना बाकी है। मत पेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया है और इसी के साथ गिनती से पहले सभी प्रत्याशी और उनके समर्थक अलर्ट हो गए हैं। प्रदेश भर में जहां भी स्ट्रांग रूम है उसके बाहर विभिन्न राजनीतिक दलों सहित निर्दलीय प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थक 25 जनवरी का इंतजार कर रहे हैं।
स्ट्रांग रूम के बाहर विपक्षी पार्टियों सहित निर्दलीय खासतौर से कांग्रेस के प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के बीच में काउंटिंग को लेकर के खास चिंता देखने को मिल रही है। काशीपुर में स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपना डेरा डाल दिया है प्रशासन द्वारा सीसीटीवी से लगातार नजर रखी जा रही है लेकिन इसके बावजूद भी कांग्रेस के प्रत्याशी बॉबी राठौर व निर्दलीय प्रत्याशी राशिद अंसारी के समर्थक गुरुवार की रात से ही खटीमा मंडी के स्ट्रांग रूम के बाहर जमे हुए हैं।
Uttrakhand municipal election स्ट्रांग रूम के बाहर टेंट लगाकर मत पेटियों की पहरेदारी
कांग्रेस प्रत्याशी बॉबी राठौर का कहना है की जनता के जनादेश की निष्पक्षता से मतगणना हो इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर डटे हुए हैं मालूम हो की 2022 विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मत पेटियों की सुरक्षा को लेकर रुद्रपुर फगवाड़ा की मंडी परिसर में स्ट्रांग रूम के बाहर टेंट लगाकर मत पेटियों की सुरक्षा में पहरेदारी की थी अब एक बार पुनः कांग्रेसी कार्यकर्ता डटे हुए हैं।
ऋषिकेश में भी स्ट्रांग रूम के बाहर निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर के समर्थक भी स्ट्रांग रूम के बाहर डेरा डाले हुए हैं इसके पूर्व भी दिनेश चंद्र मास्टर के समर्थकों ने स्लो वोटिंग और मतदाता लिस्ट में नाम गायब होने की बात को लेकर आवाज उठाई थी और अब वह सभी काउंटिंग को लेकर के संजीदा हैं।