मतदाता जागरूकता गीत:”हिट ओ अमा बूबू मतदान करी औला-हिट ओ दादा भौजी मतदान करी औला लोकतंत्र को फुल सपोर्ट करेंगे”
वोटिंग अवेयरनेस का रोचक अंदाज में पहाड़ी भाषा में मतदाता जागरुकता गीत का ये संदेश कुमायूं कमिश्नर दीपक रावत द्वारा गाया गया है ,जिसे उत्तराखंड के सूचना विभाग ने अपने face book पेज़ पर अपलोड किया है..
ये गीत 2 मिनट 4: सेकंड का है इस गीत में उत्तराखंड में 19 अप्रैल को मतदान के दिन बढ़-चढ़कर वोट करने के लिए प्रेरित किया गया है। इस जागरूकता गीत में समाज और समुदायों के सभी मतदाताओं को बूथ पर लाकर वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाकर अपने लोकप्रिय और योग्य नेता को चुन कर सरकार बनाने की प्रेरणा दी है।
read also
गुलदार का आतंक:घर से सात साल की मासूम को उठा ले गया,बुरी तरह ज़ख़्मी
फुल सपोर्ट करेंगे लोकतंत्र को हम वोट करेंगे
इस गीत में कुमायूं के कमिश्नर दीपक रावत ने स्टूडियो में अपना गीत रिकॉर्ड किया हैं इस गाने में मतदाता जागरुकता के लिए आयोजित किए गए स्वीप कार्यक्रमों के फोटोग्राफ डाले गए हैं…गीत में खासतौर पर 18 साल के पहली बार मतदान करने वाले युवाओं , युवतियों को लोकतंत्र के इस त्योहार में भाग लेने के लिए आवाहन किया गया है.इस गीत में मुख्य रूप से मिल जुल कर करें मतदान और चुनें देश हित में अपने सरोकारों वाली सरकार इस जागरूकता गीत का मूल तत्व यही संदेश है…. दीपक रावत एक ऐसे IAS लोकप्रिय अधिकारी हैं कि जिन्होंने सामाजिक मुद्दे पर हमेशा से अपनी राय समाज के सामने अपनी क्रिएटिविटी से रखी है और समाज को जगाने का काम किया है ये अक्सर सोशल मीडिया पर इसी तरह के जागरूकता के कार्यों में सक्रिय रहते हैं