उत्तराखंड बीजेपी की 11 सीटों पर मंथन जारी एक दो दिनों में हो सकती है घोषणा

#बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व प्रदेश की ग्यारह बची सीटों की घोषणा को लेकर अंतिम निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है ,जल्द हो सकता है एलानपार्टी लगातार योग्य और जिताऊ कंडीडेट के चयन पर कर रही है मंथन

#पार्टी पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत के भाई रिटायर कर्नल विजय रावत को उतारकर उपजे मौजूदा माहौल को जीत में बदलना चाहती है, पार्टी विजय रावत को कोटद्वार या डोईवाला से मैदान में उतार सकती है।

#हरक इफेक्ट
बीजेपी की नज़र कांग्रेस के प्रत्याशियों के टिकट वितरण पर टिकी हुई है जिसको देखते हुए पार्टी फूंक-फूंककर कदम रख रही है ,हरक सिंह रावत के कांग्रेस में जाने से प्रभावित हो सकने वाली दो तीन सीटों पर गहन विचार विमर्श जारी है।

#प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने पत्रकारों को बताया कि प्रत्याशियों का फैसला हो चुका है लेकिन बीजेपी की रणनीति के तहत कुछ सीटों पर अभी ऐलान नहीं किया गया है जोशी ने कहा कि राज्य और शीर्ष नेतृत्व की लगातार बैठकें की जा रही हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक लगातार विचार विमर्श कर रहे हैं एक-दो दिन में इन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।