नयी कहानियां लिख रहीं हैं लड़कियां -रीता मित्तल

लखनऊ,समाज के प्रतिष्ठित घरों की कुछ महिलाओं ने मिलकर जब यह ठाना था कि उनके एक छोटे से प्रयास से गरीब घरों की महिलाएं भी तरक्की करेंगी लेकिन तब उन्हें यह मालुम न था कि परिणाम इतनी जल्दी और सुखद होंगे आज इसी लघु उद्योग भारती की महिलाएं अपनी रोज़ी रोटी कमाने के लिए आत्मनिर्भर बन चुकी हैं।


लघु उद्योग भारती द्वारा रोज़गार सृजन केंद्र में सिलाई सीख रही महिलाओं को स्वस्थ रहने के ग़ुण एवं उन्हें सैनिटेरी पैड पैकेट का वितरण करा गया । महामंत्री ममता सिन्हा ने बताया कि यहाँ पर इस समय क़रीब 54 महिला एवं लड़कियाँ सिलाई सीख रहीं हे ताकि उन्हें रोज़गार मिल सके एवं वो स्वावलंबी बनकर समाज में बेहतर जीवन जी सकें । कुछ नई लड़कियों ने भी सिलाई सीखने की पहल की है वाकई में ममता सिन्हा के प्रयास काबिले तारीफ हैं जिसकी प्रशंसा करते हुए कहा कि ममता सिन्हा के निर्देशन में यहां की लड़कियां नयी कहानियां लिख रहीं हैं

इस दिशा में लखनऊ महिला प्रांतीय अध्यक्ष रीता मित्तल ने कहा इकाई का प्रयास सराहनीय है
आज के कार्यक्रम में अवध प्रांत अध्यक्ष रीता मित्तल भी उपस्थित रहीं । सदस्य रंजना शर्मा , ममता सिन्हा , रिंकी , किरन एवं अनेक महिला रहीं।