उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी दिया पद से दिया इस्तीफा

Vishal Sonkar

पांचों राज्यों में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी ने आज दिल्ली में अहम फैसला करते हुए इन सभी राज्यों के कांग्रेस अध्यक्षों से इस्तीफे की मांग की थी जिसको देखते हुए आज उत्तराखंड समेत उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है।
अजय कुमार लल्लू ने सोनिया गांधी को संबोधित करते हुए पत्र में लिखा है कि अप्रत्याशित रूप से हार का सामना करने पर मैं हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने अध्यक्ष पद के दायित्व से इस्तीफा दे रहा हूं इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा है कि आप सब ने मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता पर भरोसा करते हुए उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष बनाया इसके लिए मैं जीवन भर आभारी रहूंगा और पार्टी के लिए सदैव पूरी निष्ठा से काम करता रहूंगा।

मालूम हो कि आज प्रियंका गांधी ने भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वार रूम में इलेक्शन के हार के कारणों की समीक्षा करते हुए एवं चर्चा की और उधर दिल्ली में भी सोनिया गांधी ने बैठक में आज सभी से इस्तीफा लेने का फैसला किया कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यह जानकारी देते हुए मीडिया को संबोधित किया कि आने वाले दिनों में कॉन्ग्रेस इन सभी प्रदेशों के संगठन में निर्णायक बदलाव करने जा रहा है।