देहरादून,खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय अधिकारियों और प्रांतीय रक्षक दल के पदाधिकारियों के साथ पी०आर०डी० एक्ट, नियमावली, पी०आर०डी० जवानों से संबंधित पूर्व में हुई बैठकों के बिन्दुओं पर अनुपालन, पी०आर०डी० से संबंधित मुख्यमंत्री की घोषणा और अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक की। बैठक में विभागीय मंत्री ने अभी तक के विभाग में हुए कार्याें की प्रगति रिपोर्ट जानी। विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राज्य सरकार ने पी०आर०डी० विभाग में तैनात गर्भवती महिलाओं को मातृत्व अवकाश, जवानों को मानवीय, वित्तीय और शासकीय रूप से अनुमन्य सेवाओं की व्यवस्था, पी०आर०डी० सेवकों को 60 वर्ष तक की नौकरी सहित पी०आर०डी० एक्ट 1948 में संसोधन सहित कई अन्य व्यवस्थाएं की हैं जिसका कि जल्द ही जिओ जारी किया जाएगा।