मीडिया ने सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं को लोकप्रिय बनाया-प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 मार्च को मलयालम के दैनिक समाचार पत्र मातृभूमि के शताब्दी वर्ष समारोह में वर्चुअल माध्यम के द्वारा सवारों का उद्घाटन किया प्रधानमंत्री मोदी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि नए भारत के निर्माण के अभियान में मीडिया के सकारात्मक स्वरूप ने भारत सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की विस्तार से चर्चा करते हुए उसे जन-जन और घर-घर तक पहुंचाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मीडिया लोगों के जीवन में सार्थक और सकारात्मक भूमिका निभाता है उन्होंने भारत सरकार की योजनाओं के नाम के नाते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत मिशन योग फिटनेस जैसे तमाम सरकार की योजनाओं को जनसंचार माध्यमों ने बड़ी जिम्मेदारी और गंभीरता के साथ इस मिशन को सफल बनाने में सरकार का साथ दिया है और अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। गौरतलब होगी मलयालम दैनिक मातृभूमि समाचार पत्र की शुरुआत 1923 में 18 मार्च को हुई थी यह अखबार देश के विकास और सामाजिक सुधारों की खबरों के लिए मलयालम के प्रमुख समाचार पत्रों में गिना जाता है।