मैनपुरी के करहल से लड़ेंगे अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव2022

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव मैनपुरी के करहल से लड़ेंगे 2022 का विधानसभा चुनाव। मौजूदा समय इस सीट से सोबरन यादव विधायक हैं साल 2002 में इस सीट से भाजपा उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी लेकिन 2007 में सीट दोबारा सपा के पास आ गई थी
करहल विधानसभा सीट पर तीन लाख 71 हजार वोटर हैं जिसमें 144000 यादव 33000 जाटव 16000 पाल 14000 मुस्लिम 10000 लोधी वोटर वही 14000 ब्राह्मण वोटों के साथ 34000 शाक्य 25000 राजपूत वोटर भी हैं.
मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र हमेशा से सपा के लिए मजबूत किले की तरह रहा है ऐसे में एक बार फिर अखिलेश यादव की दावेदारी इस सीट से जीत के लिए एकदम सुनिश्चित समझी जा रही है। मैनपुरी से ही सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव 5 बार सांसद चुने जा चुके हैं, समाजवादी दिग्गजों का कहना है कि इस बार भी अखिलेश यहां से रिकॉर्ड जीत हासिल करेंगे . पहले अखिलेश की तरफ से बयान आ रहा था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि यदि पार्टी कहेगी तो वह इलेक्शन लड़ने के लिए सोचेंगे और अब पूरी तरह खबर पक्की हो चुकी है की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मैनपुरी के करहल से ही चुनाव लड़ेंगे