रबड़ की गुड़िया: जिसने भी देखा वह दांतों तले उंगलियां दबाकर ही रह गया। हरिद्वार में हुयी वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन ऑफ योगासन स्पोर्ट्स में हर्षिका रिवाड़ी ने इतनी कम उम्र में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड और माता पिता का नाम रोशन कर दिया। हल्द्वानी की हर्षिका कक्षा 3 में पढ़ती है उसकी उम्र महज अभी 7 साल ही है। हर्षिका अपनी इस छोटी सी उम्र में योग के ऐसे-ऐसे आसन कर लेती हैं जिसको देखने वाले अचंभे में पड़ जाते हैं।
रबड़ की गुड़िया हर्षिका की जिम्नास्टिक में भी काफी रूचि
हर्षिका को बचपन से योग में रुचि देखकर माता पिता ने उसका उत्साह बढ़ाया। हर्षिका बीते एक साल से देशभर की कई योग प्रतियोगिताओं में मेडल अपने नाम कर चुकी हैं इसके साथ ही हर्षिका की जिम्नास्टिक में भी काफी रूचि है। 26 मई को वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन ऑफ योगासन स्पोर्ट्स की ओर से हरिद्वार में 5 से 10 आयु वर्ग के ट्रेडिशनल योगा में हर्षिका रिखाड़ी ने गोल्ड मेडल जीता है। इस दौरान हर्षिका ने आर्टिस्टिक में डेमो परफॉरमेंस भी दिया।
Read Also
उतर प्रदेश:इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की वर्कशॉप
हर्षिका ने इतनी छोटी सी उम्र से ही अपने शहर के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। हर्षिका का अगला लक्ष्य है अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन करने का है। हर्षिका के पिता भुवन रिखाड़ी का कहना है कि वे पिछले 2 साल से योग की ट्रेनिंग ले रही हैं और इस दौरान हर्षिका ने राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक कई पुरस्कार जीते हैं। उन्होंने बताया कि हर्षिका अब योगासन के साथ-साथ जिम्नास्टिक के क्षेत्र में तैयारी कर रही है।