ब्रिटिश सांसद को भेंट की लेखक शांतनु गुप्ता ने सीएम योगी पर आधारित ग्राफिक नॉवेल
लखनऊ, इतिहास को समेटकर संरक्षित रखने में साहित्य का हमेशा से योगदान रहा है क्योंकि जब कोई भी ऐतिहासिक क्षण लेखनी के रूप में पुस्तक में दर्ज हो जाता है तो वह एक अभिलेख बन जाता है जिसे हम भविष्य में कभी भी खोल कर देख सकते हैं और इसका संज्ञान लेकर आने वाली नस्लों को हम बता सकते हैं , खास तौर पर यह तब और जरूरी हो जाता है कि जब महत्वपूर्ण व्यक्तियों के जीवन दर्शन को किसी नई विधा में संकलित किया गया हो, इसी मंशा के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित मशहूर ग्राफिक नॉवेल ‘अजय टू योगी आदित्यनाथ’ अब ब्रिटिश संसद तक पहुंच गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ऑटो बॉयोग्राफी ‘द मॉन्क हू ट्रांसफॉर्म उत्तर प्रदेश’ और चर्चित ग्राफिक नॉवेल ‘अजय टू योगी आदित्यनाथ’ के लेखक शांतनु गुप्ता ने इस बात की जानकारी दी है।
शांतनु गुप्ता को मिला ग्लोबल गांधी पुरस्कार
ब्रिटिश संसद में ग्लोबल गांधी पुरस्कार 2023 प्राप्त करने पहुंचे शांतनु गुप्ता ने सीएम योगी के जीवन पर आधारित ग्राफिक नॉवेल को ब्रिटिश सांसद वीरेन्द्र शर्मा को उपहार में दी है।
नावेल की भव्य लॉन्चिंग में पहुंचे 5000 बच्चे
5000 बच्चों के सामने मुख्यमंत्री की इस ऑटोबायोग्राफी की जब लॉन्चिंग हुई तो भव्यता के यह क्षण देखने लायक थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन और उनके संघर्षों से देश की भावी पीढ़ी को परिचित कराने वाली इस किताब की लॉन्चिंग भी काफी भव्य और दिलचस्प रही है, जहां 5000 बच्चों ने किताब के विमोचन समारोह में हिस्सा लिया था।