Ankita Barsi - Public sentiments hurt by Congress programs: Bhatt
अंकिता की बरसी के मौके पर कांग्रेस के राजनीतिक कार्यक्रमों का होना दुर्भाग्यपूर्ण

अंकिता बरसी-कांग्रेस कार्यक्रमों से जन भावनाआहत:भट्ट

PHOTO -SOCIAL MEDIA

देहरादून, उत्तराखंड वासियों समेत पूरे देश को ऋषिकेश में देवभूमि की बेटी अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या के बारे में पता है और सभी को इस हत्या से उपजे सवालों और राजनैतिक दलों की दलीलें भी याद है, आज उसी अंकिता भंडारी की बरसी है जिसके मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कांग्रेस पर प्रहार किया है उन्होंने कहा है कि देवभूमि की बेटी अंकिता की बरसी के मौके पर कांग्रेस के राजनीतिक कार्यक्रमों का होना दुर्भाग्यपूर्ण है जिस जन भावना आहत हुई है। उन्होंने कहा है कि सरकार और जनता पीड़ित परिवार के साथ है वहीं कांग्रेस नेता सुर्खियां बटोरने की प्रतियोगिता में लगे हुए हैं। भट्ट ने कहा कि मुद्दा विहीन और विचारहीन विपक्ष दिवंगत अंकिता की मौत पर राजनीति कर रहा है क्योंकि अब तक एसआईटी जांच से पीड़ित परिजन और प्रदेश की जनता पूरी तरह संतुष्ट है और इस पर न्यायालय तक संतुष्ट व्यक्त कर चुका है लेकिन कांग्रेस इस सच्चाई को स्वीकार न करते हुए जनता में लगातार भ्रम फैलाकर उन्हें भड़काने में लगी हुई है।

भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर इस प्रकरण पर कठोर कार्रवाई की गई है शामिल सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया और सभी जरूरी सबूत जुटाए गए जिस कारण ही सभी अपराधी आज अपने किए की सजा के लिए सलाखों के पीछे जाने ही वाले हैं इस पूरे प्रकरण में सरकार की तरफ से न्यायालय में मजबूती से पैरवी की जा रही है परिजनों की सहमति का पूरा ध्यान रखा गया है और उनकी इच्छा के अनुसार अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता को भी बदल गया है। बने जरूर देते हुए कहा कि हमारी सरकार और संगठन अंकित की आत्मा और दुखी परिवार जनों को इंसाफ दिलाने के लिए वचनबद्ध है हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक दोषियों को कठोर सजा नहीं मिल जाती है

भट्ट ने कहा है कि परिवार को जो क्षति हुई है उसको कोई पूरा नहीं कर सकता है लेकिन भाजपा सरकार परिवार की पीड़ा को काम करने के लिए हर संभव सहायता के लिए प्रयासरत है परिवार को आर्थिक सहयोग की दृष्टि से 25 लख रुपए की राशि दी गई साथ ही अंकित के भाई को फ में नौकरी देने का प्रस्ताव भी दिया गया है हमारी सरकार और संगठन के लोग हमेशा उनके संपर्क में है जो भी जरूरी मदद और सहयोग की आवश्यकता होगी उसे पूरा किया जाएगा

महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि धामी सरकार ने इस मामले में 24 घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार किया और 48 घंटे में अंकित की डेड बॉडी को बरामद करवाया जबकि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस सरकारों का वह दौर भी देखा है जब इस तरह के महिला अपराधों में FIR तक दर्ज नहीं होती थी जनता कार्यवाही के लिए आंदोलन करती रहती थी और उनकी सरकार दोषियों को बचाकर केस उलझने में लगी रहती थी।
भट्ट ने कहा कि इस मामले में कांग्रेस द्वारा जो भी पूर्व में कार्यक्रम किए गए उसे जनता ने किनारा कर लिया था और नेताओं को समझने की कोशिश भी की थी उनके नेताओं ने अपने राजनीतिक षड्यंत्र की सफलता से इस कदर नाराज हुए कि उन्हें गढ़वाल और उत्तराखंड की जनता के सम्मान की भी चिंता ना रही जिसके लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी तक मांगनी पड़ी ऐसे में एक बार दोबारा श्रद्धांजलि देने के बजाय झूठ और अनर्गल आरोप लगाकर कांग्रेस ने दिवंगत अंकित की आत्मा और पीड़ित परिजनों के साथ ही जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है राज्य की महान जनता उनके इस काम के लिए उन्हें कभी भी माफ नहीं करेगी