राष्ट्रमंडल खेलों में दो बार स्वर्ण पदक विजेता मीराबाई चानू जांघ में चोट के कारण वो एशियन गेम्स 2023 में पदक जीतने में नाकाम रही 49 किलोग्राम महिला वर्ग वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में चानू चौथे स्थान पर रहीं।
Photo-Social media
संक्षेप में
-मीराबाई चानू 49 किलोग्राम महिला वर्ग में चौथे स्थान पर रहीं
-मीराबाई चानू की जांघ में चोट
-मीराबाई चानू एशियन गेम्स 2023 में पदक जीतने में रही असफल
पीठ के बल गिर गई मीराबाई चानू
एशियन गेम्स 2023 में मीराबाई चानू का मेडल जीतने का सपना इस बार जांघ में चोट लगने के कारण पूरा नहीं हो पाया है मीराबाई चानू हेंग्जो में 49 किलोग्राम की वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर रहीं हैं।
मीराबाई चानू का 191 किलोग्राम वजन में तीसरे स्थान पर शामिल थान्याथोन सुकचारोएन के 199 किलोग्राम के प्रयास से अछूता रहा। मीराबाई चानू ने कल 191 किलोग्राम वजन उठाया और आखिरी स्टैंडिंग में वह चौथे स्थान पर आई वही चानू का सर्वश्रेष्ठ क्लीन एवं जर्क प्रयास 108 किलोग्राम था जिसके अंदर स्नैच में 83 किलोग्राम का प्रयास देखा गया।
मीराबाई चानू जब 117 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क उठाने की कोशिश कर रही थी तो वह इस समय पीठ के बल गिर गई अगर वह गिरी ना होती तो शायद सफल हो जाती और उन्हें ब्रोंज मैडल मिल जाता एक ही प्रयास में दो बार फेल हो जाने के बाद मीराबाई अपने अंतिम प्रयास के दौरान पीठ के बाल गिर गई जिस कारण उन्हें चलने में दिक्कत महसूस होने लगी और मंच पर उनकी सहायता के लिए लोगों को आना पड़ा जानू की जान में चोट लगने के कारण उन्हें लड़खड़ाते कदमों से मैदान से बाहर जाना पड़ा।
इसी चोट के कारण चानू गेम में पीछे चल रही थी और अपने इवेंट के स्नैच हिस्से में वह केवल 83 किलोग्राम वजन ही उठा पाई और वहीं 86 किलोग्राम वजन उठाने में भी वह नाकाम रही क्योंकि चोट के कारण वह बैठने में भी असमर्थ देखी गई।