नोएडा इंटरनेशनल ट्रेड शो में पहुंचे देश-विदेश के कारोबारी

एक जिला, एक उत्पाद योजना से छोटे कारीगरों को मिला नया मुकाम

नोएडा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को नई ऊंचाइयां का मुकाम मिला है नोएडा के इंटरनेशनल ट्रेड शो में आए हुए कारोबारी ने यूपी में निवेश के माहौल को देखते हुए कहा कि पहले की सरकारों की अपेक्षा अब यहां पर कारोबारी को सुरक्षा के साथ सुविधाओं के मिलने से जहां पहले लोग कारोबार के लिए यूपी से बाहर का रुख करते थे और अच्छा खासा निवेश बाहर चला जाता था वहीं अब लोगों के मन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वास कायम करके उत्तर प्रदेश को नई दिशा दी है, पहले की अपेक्षा यहां पर अब सड़कों पुलों और यातायात का जाल बिछ चुका है, हवाई यातायात के लिए कई एयरपोर्ट स्थापित हो चुके हैं सभी प्रकार की सुख सुविधाओं ने उत्तर प्रदेश के लिए इन्वेस्टरों को आकर्षित किया है। यहां पर पहुंचे हुए अधिकतर लोगों ने कहा कि सरकार की एक जिला एक उत्पाद योजना से लोकल कारोबारी को अपने हुनर और उत्पाद को बाजार मिलने से व्यापार का एक नया आयाम स्थापित हुआ है।

एक जिला एक उत्पाद छोटे कारोबारियों को मिला मुकाम

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट में शुरू हुए यूपी इंरनेशनल ट्रेड शो के पहले ही दिन रोमानिया समेत कई अन्य देशों के कारोबारी पहुंचे। कारोबारियों ने ट्रेड शो के आयोजन की सराहना की। यहां पर पहुंचे कारोबारियों ने कहा कि सात समुंदर पार से भारत खींच लाई ब्रांड यूपी की धमक

ट्रेड शो पहुंचे रोमानिया के कारोबारी टिओडोर क्यूरिया यूपी के उद्यमियों से मिलकर बहुत खुश दिखे। उन्होंने कहा कि वो पहली बार भारत में इस तरह के ट्रेड शो में शामिल हुए हैं। कंस्ट्रक्शन का कारोबार करने वाले टिओडोर ट्रेड शो में कारोबार की संभावना तलाशने आए हैं ,वहीं रोमानिया के ही एक अन्य कारोबारी रसवन पॉप ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कारोबार को और उत्तर प्रदेश को प्रगति की एक नई परिभाषा मिली है।

मध्य प्रदेश से एक साथ 15 कारोबारी पहुंचे ट्रेड शो

कारोबारियों ने मुख्यमंत्री योगी की जमकर करी तारीफ

इस ट्रेड शो में एक साथ 15 लोगों का समूह इंदौर से पहुंचा इस समूह के कारोबारी मेहल दुबे ने कहा कि सरकार के इस नए माहौल को देखकर लगता है कि उत्तर प्रदेश ट्रेड का अब एक नया ब्रांड बन चुका है जिससे कि कलाकारों और कारोबारी को एक नया अवसर अपने उद्योग को स्थापित करने के लिए मिल चुका है हम सभी को यहां पर इन्वेस्ट करके यूपी सरकार के साथ काम करने का हौसला मिला है जिससे कि निश्चय ही कारोबारी को आयोजन का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री योगी की तारीफ करते रहे कारोबारी

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आए हुए देश-विदेश के कारोबारी ने यूपी सरकार की उपलब्धियां की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए माहौल अच्छा है वही भारत के अन्य राज्यों से पहुंचे हुए कारोबारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले की सरकारों की तुलना में अब कानून का राज स्थापित हुआ है जहां पर उद्यमियों को सुरक्षा के साथ सुविधाएं पूरी पारदर्शिता के साथ मिल रही है।
ट्वॉय बैग खिलौना कंपनी चलाने वाले अंकित लाल यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के भव्य आयोजन से काफी खुश नजर आए अंकित ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य में निवेश तो बढ़ ही रहा है साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के लिए सभी के मन में एक विश्वास कायम हुआ है।