Chardham Yatra 2024:केदारनाथ और गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले,चारधाम यात्रा का हुआ शुभारंभ 

Chardham Yatra 2024: बाबा केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की आभा आज सबको अपने दिव्य रूप में दर्शन दे रहे हैं, इन सभी धामों को  फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है।  सबसे ज्यादा आकर्षण केदारनाथ मंदिर का भक्तों में देखा जा रहा है ,केदारनाथ मंदिर को 20 क्विंटल से ज्यादा  फूलों से सजाया गया है। आज सुबह विधि-विधान से पूजा के साथ 7 बजकर 10 मिनट पर केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले गए।

Chardham Yatra 2024:हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई

  .. केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो गया है। श्रद्धा  के मौके पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।  बाबा केदार के दरबार में आसमान जयकारों से गूंज उठा  बाबा केदार की पंचमुखी डोली केदारनाथ जब  पहुंची तो आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा और फिर इसके बाद यमुनोत्री और फिर गंगोत्री धाम के कपाट भी  श्रद्धालुओं के  दर्शन के लिए खुल  गए हैं। आज अक्षय तृतीया के मौके पर श्रद्धालु केदारनाथ के दर्शन कर रहे हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को  बधाई सन्देश भेजा है ,उन्होंने  एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा  -देवभूमि उत्तराखंड के पवित्र चार धाम यात्रा के शुभारंभ की बहुत-बहुत बधाई। बाबा केदारनाथ धाम समेत चारों धामों की यह यात्रा श्रद्धालुओं के लिए एक ऐसी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक यात्रा है, जिससे उनकी आस्था और भक्ति को नई स्फूर्ति मिलती है। इस यात्रा पर निकले सभी भक्तों और श्रद्धालुओं को मेरी ढेरों शुभकामनाएं।  अपने इस सन्देश के अंत में प्रधानमंत्री ने लिखा जय बाबा भोलेनाथ!

  एक दिन पहले ही  देर शाम तक 16 हजार से अधिक भक्त पहले दिन  ही बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारपुरी पहुंचे हुए थे। सुबह  बाबा केदार के कपाट खुलने के बाद यमुनोत्री धाम के कपाट सुबह 10.29 मिनट और फिर गंगोत्री धाम के कपाट 12.25 बजे  खोल दिए गए। अब भक्तों को बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई की  सुबह छह बजे खुलने का इंतजार है ।

बृहस्पतिवार की सुबह  को बाबा केदार की पंचमुखी डोली गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुई थी उसके बाद  डोली दोपहर तीन बजे केदारनाथ धाम पहुंची। हजारों श्रद्धालु भी बाबा केदार की डोली के साथ केदारपुरी पहुंच गए। आस्था के इस सैलाब में जब श्रद्धालुओं के जयकारों और सेना के बैंड की धुन बाजी तो केदारनाथधाम धरती पर भगवान के आने की सूचना  देते हुए प्रतीत हो रहा था। 

 सबसे पहले बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने पंचमुखी डोली के केदारनाथ धाम में पहुंचने पर बाबा की अगवानी की। वहीं मां गंगा की डोली मुखबा से गंगोत्री धाम के लिए रवाना हो गई । शुक्रवार सुबह डोली धाम पहुंची। वहीं, मां यमुना की डोली भी शुक्रवार सुबह खरशाली गांव से धाम के लिए रवाना हुई थी।

केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है। केदारनाथ मंदिर को 20 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया गया है।श्रद्धालु इस बार धाम में दर्शन के लिए आस्था पथ से जाएंगे। यहाँ पर बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था की गई है। उत्तराखंड के मौसम को देखते बारिश व बर्फबारी से भक्तों को बचाने के लिए रेन शेल्टर और छाया का इंतजाम किया गया है ।