Chunav 2022 Uttrakhand कांग्रेस के गौरव वल्लभ ने बीजेपी के दृष्टि पत्र को दृष्टि दोष पत्र कहा

भाजपा के घोषणापत्र पर कांग्रेसका तीखा प्रहार

कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने उत्तराखंड कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का दृष्टि पत्र दरसल दृष्टि दोष पत्र है , गौरव ने एक के बाद एक मौजूदा उत्तराखंड सरकार की नाकामियों गिनाते हुए कहा कि भाजपा के 2017 के घोषणा पत्र की यह हूबहू नकल है जिससे स्पष्ट हो गया कि तीन तिगड़ा काम बिगाड़ा सरकार ने 5 साल में महंगाई पलायन की समस्या और राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कुछ भी नहीं किया है।

वल्लभ ने कहा कि अब राज्य में केवल चुनाव के 5 दिन ही बचे हैं जिसको लेकर भाजपा अपना घोषणापत्र तक नहीं जारी कर पाई इससे साफ हो जाता है की बीजेपी ने चुनाव से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है उसके पास उत्तराखंड के लोगों से कहने के लिए कुछ नया नहीं है क्योंकि उन्होंने जो 2017 में चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया था उसका एक भी काम पूरा नहीं किया है।

गौरव ने कहा कि राज्य सरकार ने मनरेगा के तहत मिलने वाले रोजगार में भारी कटौती करके गरीबों के पेट पर लात मारने का काम किया है। साथ ही प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा कि मोदी सरकार ने विभिन्न संस्थाओं में आर एस एस के लोगों को भर दिया है। छात्रों और महिलाओं की आवाज़ दबाने का काम किया गया है रागिनी ने बोला कि राज्य को मिलने वाला निर्भया फंड भी नहीं बांटा गया है इस फंड का 52% बजट आवंटित ही नहीं किया गया ।

प्रोफेसर वल्लभ ने आगे जोड़ते हुए कहा कि भाजपा ने कुछ चुनिंदा लोगों को तीन निशुल्क सिलेंडर देने की घोषणा करके वैसे ही जुमला बोला है जैसा कि देश में दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया गया था उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में सरकार आने पर राज्य के सभी चौबीस लाख परिवारों को ₹950 के गैस के सिलेंडर को ₹500 के अंदर उपलब्ध कराने का वादा किया है।