सीएम योगी धामी ने कंगना संग देखी वायु सेना के साहस की तेजस
यह स्पेशल स्क्रीनिंग आज मीडिया के लिए सुर्खियां बटोरती नज़र आई

सीएम योगी धामी ने कंगना संग देखी वायु सेना के साहस की तेजस

मंत्रिमंडल के कई सहयोगी और अधिकारी भी मौजूद रहे

लखनऊ, वायु सेना के अदम्य साहस की कहानी को बयां करने वाली फिल्म तेजस को फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश के लोक भवन में देखा जिसमें कंगना वायु सेना के पायलट की भूमिका में है, फिल्म की यह स्पेशल स्क्रीनिंग आज मीडिया के लिए सुर्खियां बटोरती नज़र आई क्योंकि यह पहली बार हुआ है की दोनों सीएम ने एक साथ मिलकर देशभक्ति से ओतप्रोत किसी फिल्म को इसकी नायिका के साथ बैठकर आंकलन किया। इसके पूर्व भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसी लोक भवन में मई के महीने में कश्मीर फाइल्स भी देखी थी।

कंगना भारतीय एजेंट को छुड़ाने के लिए अपने मिशन पर पाकिस्तान जाती हैं

मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने भी देखी तेजस

मंगलवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के दोनों सीएम ने राष्ट्रवाद से प्रेरित फिल्म तेजस की नायिका कंगना रनौत के साथ इस फिल्म को लोक भवन में देखा इस मौके पर मंत्रिमंडल के कई सहयोगी और अधिकारी भी मौजूद रहे इस फिल्म की लोक भवन के ऑडिटोरियम में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी।

वायु सेना के अदम्य साहस को बयां करती है तेजस

27 अक्टूबर को रिलीज हुई तेजस फिल्म में कंगना ने वायु सेना ऑफिसर और पायलट तेजस गिल का किरदार निभाया है इस फिल्म में वह एक भारतीय एजेंट को छुड़ाने के लिए अपने मिशन पर पाकिस्तान जाती हैं इसके इर्द-गिर्द भारत की महिला वायु सेना ऑफिसर और वायु सेना के शौर्य की कहानी बुनी गई है, फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री योगी और सीएम धामी ने कंगना की भूमिका की सराहना की इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने कंगना को भेंट स्वरूप उपहार भी भेंट किया।

लोक भवन के ऑडिटोरियम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के साथ अन्य कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, धर्मपाल सिंह, राकेश सचान, संजय निषाद, जयवीर सिंह, धर्मवीर प्रजापति दयाशंकर सिंह, बृजेश सिंह, नंद गोपाल नंदी, आशीष पटेल चौधरी, लक्ष्मी नारायण और रजनी तिवारी भी मौजूद थीं।

PHOTO- UP Information Dpt