DBS: डिजिटल फाइनेंस में AI की साक्षरता, प्रबंधन और बदलाव पर डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी में जागरूकता की एक शाम

मनीष चंद्रा

DBS: वक्त बदल रहा है और इस बदले हुए वक्त में अब सब कुछ इंटरनेट की तकनीक के हवाले हो गया है फिर चाहे आपके वॉलेट में रखे पैसे हों या फिर बैंक में जमा धन बस एक क्लिक में वित्तीय लेनदेन । तकनीक के इस युग में डिजिटल फाइनेंस में AI की भूमिका बढ़ती जा रही है, इसी मकसद के लिए देहरादून में एक मंच पर आए फाइनेंस के कई दिग्गज, डिजिटल फाइनेंस में AI की साक्षरता, प्रबंधन और बदलाव पर डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी में जागरूकता की एक शाम का आयोजन कुछ इस अंदाज में किया गया कि फाइनेंस की बातें बोरिंग ना लगे और आप बड़े ध्यान से सुने समझें

डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी के बैनर तले डिजिटल फाइनेंस में ए आई की भूमिका पर सार्थक सेमिनार का आयोजन हुआ | डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी में इस राष्ट्रीय सेमिनार में देश के नामी कंसल्टेंट जिनमें डेवलप्मेंट बैंक ऑफ़ सिंगापुर के कंज़्यूमर बैंकिग हेड विकास अरोरा,एच एस बी सी के वॉइस प्रेसीडेंट निमेश पांडेय,सी डी एस एल विकास प्रमुख हरबिंदर सोखी, पीएमओ सोशल ओडिट कंसलेंट अज्ञा ट्रिपाठी ,एफ.सी.एस तनु अग्रवाल, दिल्ली उच्च न्यायालय के वकील साक्षर दुग्गल समेत कई वित्तीय संस्थाओं के विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा किए.
ये कार्यक्रम दो सत्र में आयोजित किया गया जिसमें “संपत्ति प्रबंधन और बैंकिंग में फिनटेक व्यवधान” और “डिजिटल बदलाव और नियामक अनुपालन” विशेष तौर पर चर्चा का मुख्य उद्देश्य रहा..

डिजिटल फाइनेंस ज्ञान की शानदार संध्या DBS

सेमिनार में फिनटेक की उभरती भागीदारी और एस ए पी की भूमिका पर विशलेषण किया गया और हाली में भारतीय रिजर्व बैंक द्वार पेटीएम व कोटेक महिन्द्रा बैंक पर की गई करवाई पर चर्चा की गई ,साथ ही विशेषज्ञों ने फिनटेक क्षेत्र में बदलती गतिशीलता पर भी बात की, जिसमें फिनटेक, बैंकिंग और धन प्रबंधन में नियामकों की भूमिका भी शामिल है। वक्ताओं ने छात्रों को आज के डिजिटल युग में उद्योग में कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग की भूमिका से सभी को परिचित कराया| उपकुलपति डॉ राजीव भारद्वाज ने कहा कि संस्थान की ओर से छात्रों को उन्नत शिक्षा पद्धति से जोड़ने का क्षेत्र में लगातार प्रयास किए जा रहा हैं| इसकी मदद से विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार का आयाम स्थापित होगा|

Also Read

करोड़पति चोर: शराब की लत ने पहुँचाया जेल, चुराता था अस्पताल का महंगा सामान

डिजिटल फाइनेंस जागरूकता की इस शानदार शाम के दौरान मोहित अग्रवाल, अध्यक्ष गवर्निंग बॉडीDBS ग्लोबल यूनिवर्सिटी डीन डॉ निखिल कुलश्रेष्ठ, निदेशक ,प्रदीप चटर्जी, डीबी सिंह, डॉ वीना दत्त, डॉ नवज्योति सिंह नेगी, रजिस्ट्रार डॉ रोहित रस्तोगी व कार्यक्रम संयोजक डॉ शालिनी सिंह, सीएस पित्रेश कौशिक, प्रो नेहा कुकरेती, सीएस अतुल रावत समेत कई लोग मौजूद रहे|