Deputy CM Diya Kumari
दीया कुमारी राजस्थान के सबसे अमीर नेताओं में से हैं

Deputy CM Diya Kumari Net Worth: लाखों के गहने और शेयर बाजार में करोड़ों का निवेश .. जानिए कितनी अमीर है दीया कुमारी

Deputy CM Rajasthan Diya Kumari: आखिरकार बीजेपी आलाकमान ने यह साबित कर दिया है कि मीडिया में राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर जो भी अटकलें लग रही थी उसे पर फुल स्टॉप लगा दिया है ,क्योंकि बीजेपी जो करती है उसके फैसले इतनी आसानी से खबरों में पहले से नहीं आ पाते हैं और शायद इसीलिए नरेंद्र मोदी की टीम पूरी तरह से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काम करती है, जहां एक तरफ भजनलाल शर्मा को राजस्थान का भावी मुख्यमंत्री घोषित गया है वहीं पर दीया कुमारी को उपमुख्यमंत्री बनाकर भाजपा ने नारी सशक्तिकरण का मैसेज भी राजस्थान के साथ ही पूरे देश को देने की कोशिश की है।

वसुंधरा राजे के विकल्प के रूप में दीया कुमारी को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा ने नई रणनीति बनाई है।दीया कुमारी का संबंध राजस्थान के राजघराने से है और वह राजस्थान के सबसे अमीर नेताओं में से हैं उन्होंने अपनी पढ़ाई लंदन से की है।

Stock Market में है करोड़ों का निवेश

दीया कुमारी ने अपनी पढ़ाई लंदन से की है और वह हाईली एजुकेटेड नेता है उन्होंने लंदन के परसंस आर्ट एंड डिजाइन स्कूल से फाइन आर्ट्स डेकोरेटिव पेंटिंग में डिप्लोमा किया है.. उनके पास किसी भी तरह की जमीन और प्लाट नहीं है बल्कि उन्होंने करोड़ों का निवेश स्टॉक मार्केट में कर रखा है Myneta.com पर उनके द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दर्शाया है उसके मुताबिक उनकी नेट वर्थ तकरीबन 19 करोड रुपए बताई गई है और उनके ऊपर किसी तरह का बैंक का लोन या कोई कर्जा नहीं है। दीया के पास 75 लाख रुपए के सोने की ज्वेलरी है विभिन्न शेयर में उन्होंने तकरीबन 15 करोड रुपए से ज्यादा का निवेश किया है और उनकी ज्यादातर आए पारिवारिक बिजनेस म्युचुअल फंड और बचत योजनाओं से होने वाले ब्याज को बताया है। इसके साथ ही उनके हलफनामे में किसी जीवन बीमा और हेल्थ इंश्योरेंस की पॉलिसी के बारे में कोई सूचना नहीं है। चुनाव आयोग को दिए गए इस कल्पना में उन्होंने बताया है कि उनके बैंक के खातों में 2,90 ,84555 रुपये जमा हैं साथ ही दीया के पास 75600 नकद है। कुल मिलाकर देखा जाए तो दीया ने अपनी इनकम का ज्यादातर सोर्स शेयर मार्केट और बैंकिंग योजनाओं में निवेश को बताया है।

दीया ने जयपुर की विद्याधर नगर विधानसभा सीट से चुनाव जीता है इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी नरपत सिंह का टिकट कैंसिल करके दीया को उम्मीदवार बनाया गया जिस पर अपनी जीत दर्ज करा कर आज उन्होंने डिप्टी सीएम की कुर्सी हासिल कर ली है वैसे कयास यह लगाया जा रहा था कि उन्हें राजस्थान का मुख्यमंत्री भी बनाया जा सकता है लेकिन आला कमान के इस फैसले ने सभी को चौंका दिया है भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बना कर

Photo-Social Media