ओमीक्राॅन से डरें नहीं,
ओमीक्राॅन से डरें नहीं,

ओमीक्राॅन से डरें नहीं, बचाव है बेहद आसान ..डाॅक्टर प्रवीण सारस्वत

अगर आपने मास्क पहनना छोड़ दिया है तो तुरंत इसे अपनी आदत में शामिल कर लीजिए और अगर हाथ धोना भी बंद कर दिया है तो भाई सावधानी बरतिए।
लोग समझ रहे हैं कि आमीक्राॅन कोरोना के पिछले वैरिएंट की तरह खतरनाक नहीं है तो वो सब बेहद गल्ती कर रहे हैं,
हल्के लक्षण के कारण असावधानी पड़ सकती है महंगी
कुछ रिसर्च में पाया गया है कि वैक्सीनेशन और इन्फेक्शन दोनों होने से कोरोना के खिलाफ प्रतिरोधकता ज्यादा मजबूत होती है, जिस कारण लोगों में लापरवाही देखी जा रही है।

वैक्सीन जरूरी है
कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन और बूस्टर डोज लगवाना बेहद जरूरी है। क्योंकि कोरोनावायरस बहुत तेज गति से अपना स्ट्रक्चर बदलता है इसलिए प्रथम बार संक्रमित होने के बाद भी दूसरी बार संक्रमण होने का खतरा बना रहता है।

दूसरों की जान के साथ ना करें खिलवाड़

आर्मीक्राॅन बेहद तेजी से फैलने वाला वैरीअंट है इससे एक बार संक्रमित होने के बाद यदि आप किसी कमजोर इम्यूनिटी वाले आदमी के संपर्क में आते हैं तो यह उसके लिए बेहद गंभीर खतरा हो सकता है इसलिए ऐसे व्यक्ति को छोटे बच्चों बूढ़ों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों से दूर रहकर उनको बचाना भी एक नैतिक जिम्मेदारी है

फिजिकल डिस्टेंस

लोगों से सामाजिक दूरी ना बनाते हुए हम सबको फिजिकल डिस्टेंस मेंटेन करना है मुंह पर मास्क लगाना है अपने हाथों को पहले की तरह बार-बार धोना और सैनिटाइज करना है , सावधान रहें स्वस्थ रहें अपनी जिम्मेदारी निभाएं परिवार और समाज को बचाएं।