पत्रकारों का शोषण रुकना चाहिए: के विक्रम राव

लखनऊ,दुनिया भर में 1 मई को मनाए जा रहे मजदूर दिवस के अवसर पर लखनऊ प्रेस क्लब में भी एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता इंडियन फेडरेशन वर्किंग जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विक्रम राव ने करते हुए कहा कि पत्रकार भी मजदूरों से कम नहीं है भारत सरकार को उनके हितों का ध्यान रखना चाहिए जबकि श्रम कानूनों के मानक पहले ही तय करके रखे गए हैं लेकिन फिर भी यह देखने को मिलता है कि इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम करने वाले पत्रकार वर्ग का शोषण किया जाता है क्योंकि अधिकतर यह संगठित और असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं जिनकी मॉनिटरिंग नहीं हो पाती है इसलिए यह बहुत आवश्यक हो जाता है की पत्रकार वर्ग का शोषण रुके क्योंकि यही पत्रकार समाज को जागरूक करता है और आईना दिखाता है ,

इस मौके पर लखनऊ भर के तमाम पत्रकारों का जमावड़ा आज प्रेस क्लब में मजदूर दिवस के अवसर पर देखा गया जिसमें सभी वरिष्ठ पत्रकारों ने अपनी अपनी बात रखते हुए मजदूरों के हितों के लिये एक साथ खड़े होने की बात कही।