गोरखपुर – वाराणसी की उड़ान आज से शुरू…

हवाई चप्पल वाला भी हवाई जहाज से चलेगा प्रधानमंत्री का संकल्प पूरा हो रहा है- आदित्यनाथ

आज का दिन उत्तर प्रदेश और गोरखपुर के लिए बेहद खास है क्योंकि आज से गोरखपुर हवाई अड्डे से पहली उड़ान भरी गई है बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी के लिए, गोरखपुर एयरपोर्ट से स्पाइस जेट का विमान काशी एयरपोर्ट यात्रियों को लेकर पहुंचा,

इस मौके पर वर्चुअल तौर पर दिल्ली से केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उत्तर प्रदेश से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक दूसरे से बात करते हुए देश और प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वह सपना पूरा होते हुए यूपी में दिख रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला आदमी एक दिन हवाई जहाज में सफर करेगा, मुख्यमंत्री ने आगे जोड़ते हुए कहा कि मुझे वह दिन याद आ रहा है कि जब मुझसे यह कहा गया था की गोरखपुर उड़ान के लिए अभी इतने यात्री नहीं है कि उड़ान सेवा आरंभ की जा सके लेकिन आज नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में 2 ऐतिहासिक नगर जिसमें काशी बाबा विश्वनाथ का दरबार आज गोरखपुर से जुड़ गया है निश्चित ही इससे विकास और रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे,

योगी ने कहा कि आज से 5 साल पहले जहां केवल यूपी में चार एयरपोर्ट थे वहीं पर आज 9 एयरपोर्ट पूरी तरह क्रियाशील है, आज उत्तर प्रदेश देश के 75 नए शहरों से सीधे जुड़ चुका है।
केंद्रीय विमानन मंत्री ने इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ प्रदेश की जनता का आभार प्रकट करते हुए आज इस सड़क ऐतिहासिक इस अवसर पर वर्चुअल मीटिंग में नागरिक विमानन मंत्री के स्टाफ के साथ स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह भी मौजूद रहे।