ताजमहल में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा करने पर अड़े जगद्गुरु

परमहंस ने बोला ताजमहल नहीं तेजो महालय है, 5 मई से पूजा करेंगे आरंभ

विवादित बयानों के लिए मीडिया में छाए रहने वाले जगत गुरु परमहंस ने एक बार फिर सनसनीखेज बयान देकर मीडिया का ध्यान अपनी तरफ खींचने की कोशिश की है ,जगतगुरु परमहंस आचार्य ने अपने facebook अकाउंट पर वीडियो जारी करते हुए और लोगों को आमंत्रित करते हुए 5 मई को आगरा के ताजमहल में शिव की प्राण प्रतिष्ठा करने का ऐलान किया है! उनकी इस घोषणा के बाद आगरा पुलिस को चौकन्नी हो गई है,, कुछ दिन पहले भी आचार्य परमहंस को ताजमहल में प्रवेश करने से रोक दिया गया था क्योंकि उन्होंने भगवा कपड़े पहन रखें थे उनकी मांग है कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए।

पिछले साल 2 अक्टूबर को उन्होंने जल समाधि लेने की घोषणा की थी लेकिन पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद उन्हें घर में ही नजरबंद कर दिया गया था आचार्य परमा हंस ने दावा किया है कि आगरा के ताजमहल मे भगवान शिव की पिंडी है जिसके दर्शन के लिए आचार्य परमाहंस आगरा गए हुए थे लेकिन ताजमहल की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें प्रवेश करने से रोक दिया था उनका कहना है कि ताजमहल के अंदर शिव की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे,

जगदगुरु के निशाने पर हमेशा अल्पसंख्यक समाज रहता है! उनकी गैर संवैधानिक टिप्पणी और सोच के मद्देनजर इतनी बात तय है कि

आचार्य परमाहंस को एक बार फिर नजर बंद करते हुए पुलिस आगरा जाने से रोक सकती है पुलिस सूत्रों के अनुसार इस बात की उम्मीद बहुत कम है कि आचार्य परमाहंस को आगरा के ताजमहल में शिव की प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रवेश मिल सके।