Manish Chandra
Kia Sonet 2024 की बुकिंग जल्द शुरू होने वाली है आप इसकी ड्राइविंग का मज़ा धांसू फीचर्स और नये लुक के साथ ले सकतें हैं। कंपनी की मानें तो इसकी बुकिंग 20 December से शुरू हो जाएगी। ऑटो बाजार में माना जा रहा है कि किया कि यह नई पेशकश मारुति सुजुकी की ब्रेजा और हुंडई की वेन्यू को कड़ी टक्कर देगी। किआ ने इंडियन मार्केट में नयी जेनेरेशन सोनेट का ना सिर्फ फेसअपलिफ्ट किया है बल्कि बेहतर लुक और फीचर्स से मज़ेदार और आकर्षक बनाया है।
Kia Sonet Facelift Features
किआ मोटर्स ने तीसरी बार अपने SUV मॉडल को इंडियन बाजार में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू देने का फैसला किया है कंपनी ने इस बार इसमें जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स का इस्तेमाल करते हुए भारतीय ग्राहकों को बेहद अफॉर्डेबल दामों पर एसयूवी कार उतारने का मन बनाया है। सेफ्टी की बात करी जाए तो कंपनी ने इसमें पैसेंजर की सुरक्षा का पूरी तरह ध्यान रखते हुए इसमें 6 स्टैंडर्ड एयरबैग दिए हैं इसके साथ ही गाड़ी में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के अलावा हिल ड्राइविंग के लिए हिल स्टार्ट एसिस्ट फोर वे पावर ड्राइवर सीट, कूल्ड फ्रंट सीट, बॉस कंपनी के ऑडियो सिस्टम लेदर अप अपहोल्स्ट्री, सनरूफ और एलईडी एंबिएंट लाइट सिस्टम और सभी हायर वेरिएंट में कौन रिंग लैंप इत्यादि फीचर्स से गाड़ी को पूरी तरह से अत्यधिक तकनीक से लैस किया है।
Kia Sonet Facelift Design
कंपनी ने नई किया को अपने पुराने जनरेशन की एसयूवी की तुलना में बेहतर स्पोर्टी लुक प्रदान किया है जिसमें गाड़ी में सामने की तरफ एलइडी डीआरएल के साथ नए लुक और डिजाइन का बंपर दो जोड़ी फोग लाइट और सिल्वर स्पीड प्लेट भी दिया गया है गाड़ी को नया लुक देने के लिए इसमें नया फ्रंट ग्रिल नई डिजाइन के साथ देखने को मिलेगा। अगर बैक लुक की बात करी जाए तो इसमें भी नए डिजाइन का बंपर एलइडी टेल लाइट मिलेंगी। साइड प्रोफाइल को बेहतर लुक देने के लिए इसमें मिक्सड मेटल के साथ परियों को आकर्षक लुक देने के लिए नया व्हील काफी सुंदर दिख रहा है।
Kia Sonet Interior Features
नहीं किया में वायरलेस मोबाइल चार्जिंग एयर प्यूरीफायर इलेक्ट्रॉनिक्स सनरूफ के साथ ही वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कर प्ले कनेक्टिविटी और नई तकनीक वाला डबल स्क्रीन 10.2 5 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पेश किया गया है साथ ही एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ पूरी कार में एयर वेंटीलेशन का ध्यान रखा गया है।
also read-
Kia Sonet Facelift safety features 2024
गाड़ी के केबिन क्रु में ड्राइवर सीट के साथ ही 6 एयरबैग आपकी सुरक्षा के लिए मिल रहे हैं इसके साथ ही गाड़ी के अंदर 1ADAS तकनीक के समावेश के साथ 10 आधुनिक फीचर्स हैं जो कि आपको गाड़ी कंट्रोल करने में जैसे गाड़ी को खड़ी करना पार्किंग इतिहास के लिए चेतावनी सिस्टम की व्यवस्था की गई है लाइन से बाहर होने पर या अंदर होने के लिए इसमें अलार्म सिस्टम लगा हुआ है हाय भी एसिस्ट के साथ ड्राइवर चेतावनी और साथ ही सड़क पर चलने वाले पैदल और साइकल यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी इसके टॉप मॉडल में कई प्रकार की व्यवस्था दी गई हैं इसके साथ ही यदि आपकी गाड़ी पार्किंग में कहीं पर खड़ी है तो उसके लिए फाइंड माय कार की नई सुविधा आपको आकर्षित कर सकती है।
Kia Sonet Facelift Features Price and Booking
इंडियन मार्केट में फेसलिफ्ट किआ सोनेट के प्राइस की घोषणा फिलहाल कंपनी ने अभी नहीं की है बताया जा रहा है कि इसकी घोषणा कंपनी जनवरी के महीने में साल की शुरुआत के साथ कर सकती है वैसे अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 8 लाख से लेकर 15 लाख तक हो सकती है जो कि भारतीय बाजार में अन्य एसयूवी की तुलना में एक बेहतर विकल्प हो सकता है। जो भी ग्राहक इस गाड़ी को खरीदने का अपना मन बना रहे हैं तो वह कंपनी की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर के उसके शहर में स्थापित डॉलर के माध्यम से बुक कर सकते हैं।
All Photo- Kia Official website