एमडीडीए:सिटी पार्क के विकास कार्य 30 जून तक हर हाल में हों पूरे- उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी
30 जून तक सिटी पार्क के कामों को पूरा करने के निर्देश

एमडीडीए:सिटी पार्क के विकास कार्य 30 जून तक हर हाल में हों पूरे- उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी

एमडीडीए:वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने नागल सिटी पार्क का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को हर हाल में 30 जून तक सिटी पार्क के कामों को पूरा करने के निर्देश दिए जाए। तिवारी ने मालदेवता में पर्यटन स्थल विकास के कार्यों का जायजा लेकर जरूरी अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।

read also

चार धाम यात्रा:24 घंटे मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध,94 हज़ार से ज़्यादा यात्रियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण-डी जी हेल्थ डाॅ विनीता शाह

एम डी डी ए,10-10 दिनों की कार्य योजना तैयार की जाए

प्राधिकरण उपाध्यक्ष सिटी पार्क में निरीक्षण करने के लिए पहुँचे थे जहां पर उन्होंने यहां के कार्यों का जायजा लेने के बाद निर्देश दिए कि 10-10 दिन की कार्ययोजना तैयार कर सभी अधिकारी कार्यों को 30 जून तक पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि हमें चाहिये कि इसी पर्यटन सीजन से पर्यटक पार्क का आनंद ले सकें।
इसके बाद एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने मालदेवता में बनाए जा रहे पर्यटक स्थल पर पहुँच कर चल रहे कार्यों को तय समय सीमा में पूरा किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता एचसी राणा, उद्यान अधिकारी शाहिद अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मोजूद थे।