करोड़पति चोर: शराब की लत ने पहुँचाया जेल, चुराता था अस्पताल का महंगा सामान

करोड़पति चोर : जानकर हैरत होगी कि कोई करोड़पति होने के बावजूद भी चोरी करता हो लेकिन जब शराब की आदत सिर पर चढ़कर बोलती है तो आदमी कुछ भी कर गुजरता है अपनी इसी नशे की लत को पूरा करने के लिए नैनीताल के हल्द्वानी में ऐसा ही एक अनोखा चोर पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।शराब की लत ने पहुँचाया जेल, चुराता था अस्पताल का महंगा सामान। उत्तराखंड के हल्द्वानी के मशहूर सुशीला तिवारी अस्पताल में एक चोर ने नशे की लत को पूरा करने की खातिर अस्पताल के डॉक्टरों के माल पर हाथ साफ किया ये चोर कमरे में रखे चिकित्सकों का महंगा सामान अक्सर चुराता था। पुलिस ने तफ्तीश करके शराबी चोर को गिरफ्तार कर लिया है।

ख़बर के मुताबिक पिछले दिनों 22 अप्रैल को जब डाॅक्टर अपनी ड्यूटी में मशरूफ थे तो सुशीला तिवारी अस्पताल के डॉक्टरों के रूम में रखे महंगे टेबलेट, मोबाइल सेट, पावर बैंक घड़ी जूते ज्वेलरी के अलावा अन्य सामान भी गायब होने लगे। इस घटना से अस्पताल में हड़कंप मच गया और लोग आपस में एक दूसरे पर शक करने लग गए। अस्पताल के डॉ. राहुल बिष्ट की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू की। क्योंकि मामला डॉक्टर से जुड़ा हुआ था इसलिए पुलिस ने इस मामले में मुस्तैदी दिखाते हुए करोड़पति शराबी चोर को धर दबोचा…

एस एस पी पीएन मीणा के निर्देश पर अभियोग दर्ज कर मामला का खुलासा करने के लिए सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार की अगुवाई में एक टीम का बनाई गई और सबसे पहले अस्पताल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। सीसीटीवी फुटेज में एक डॉक्टर चोरी करते हुए दिखा लेकिन यह कोई और नहीं डॉक्टर की वर्दी पहने एक बैग के साथ जाता हुआ एक शख्स दिखायी दिया। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

और जब पुलिस को इस आदमी की सच्चाई पता चली तो सभी हैरान हो गए क्योंकि यह आदमी काफी रईस और करोड़पति निकला बताया जाता है कि इसकी करोड़ों की प्रॉपर्टी है और घर में अच्छी खासी परचून की दुकान भी है लेकिन शराब की आदत ने इसको इस कदर गिरफ्त में ले लिया कि यह आए दिन इसी तरह से चोरी करने लग गया।

करोड़पति चोर पहले रेकी करता था उसके बाद चोरी


पुलिस ने चोर को मीडिया के सामने पेश करते हुए बताया कि अरुण पाठक नाम का यह चोर नशे का आदी है नशे की लत पूरा करने के लिए उसने चोरी किया .पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी अरुण पाठक चोरी की घटना से पहले प्लान बनाता था और फिर बाइक से आम आदमियों की तरह सुशीला तिवारी पहुंचा उसने स्टाफ पार्किंग में बाइक खड़ी की इसके बाद एक घंटा अस्पताल में रैकी करने के बाद चोरी को अंजाम दिया

एसएसपी मीणा ने बताया कि आरोपी अरूण पाठक निवासी मानपुर, पश्चिम, देवलचौड़, हल्द्वानी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है, इस अनोखे चोर ने पूछताछ में बताया कि उसने नशे की लत को पूरा करने के लिए ये कारनामा किया। शराबी आरोपी से चोरी का सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया गया है।