MP बलूनी मिले रेल मंत्री से,कोटद्वार दिल्ली ट्रेन के संकेत
कोटद्वार से नई दिल्ली के लिए जल्द रेल शुरू करने का आग्रह

MP बलूनी मिले रेल मंत्री से,कोटद्वार दिल्ली ट्रेन के संकेत

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में संसद के विशेष सत्र के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने मुलाकात करके कोटद्वार से नई दिल्ली के लिए जल्द रेल शुरू करने का आग्रह किया।

बलूनी ने रेल मंत्री से उत्तराखंड के कई महत्वपूर्ण रेलवे प्रोजेक्ट्स पर बातचीत की इसके पूर्व भी सांसद बलूनी रेल मंत्री से 1 सितंबर को रेलवे प्रोजेक्ट के संबंध में पहले भी बात कर चुके हैं बताया जा रहा है कि इन दोनों नेताओं ने कोटद्वार दिल्ली और देहरादून लखनऊ के बीच हाई स्पीड ट्रेन चलने पर गंभीरता से चर्चा करी है माना जा रहा है कि जल्द ही कोटद्वार से दिल्ली तक ट्रेन चलाई जाएगी।

कोरोना काल के पहले कोटद्वार के लिए दिल्ली यात्रा के लिए यात्रियों के लिए मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन में रेल के दो डिब्बे लगाए जाते थे लेकिन कोरोना के बाद तकनीकी कर्म के कारण यह डब्बे लगाने बंद कर दिए गए थे इसी सिलसिले में कोटद्वार व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद अनिल बलूनी से मिला था इस प्रतिनिधिमंडल ने कोटद्वार दिल्ली के बीच जल्द रेल सेवा शुरू करवाने की अपनी मांग रखी थी जिसके तहत आज सांसद बलूनी ने पहाड़ के यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्री से आग्रह किया।