नैनीताल:साढ़े चार लाख के गहने और पुलिस,सामने आई महिला और एक बुजुर्ग की अनोखी कहानी

नैनीताल:बेतालघाट थाने की मित्र पुलिस को एक महिला दुआएं देते नहीं थक रही हैं क्योंकि पुलिस ने उनका गहनों भरा बैग खोजकर वापस दिलाया है।दरसल गरम पानी चौराहे पर वाहन का इंतजार करती हुई एक महिला का बैग गलती से दूसरे बुजुर्ग से बदल गया था,इस महिला के बैग में तकरीबन 5 लाख 50 हजार के जेवरात व दूसरे जरूरी सामान थे। महिला की सूचना पर पुलिस ने तुरंत खोजबीन करके कुछ ही देर में महिला का गहनों से भरा बैग उन्हें वापस लौटा दिया गया

जेवर से भरा बैग जब वापस मिला,नैनीताल

धनिया कोट की रहने वाली मीनाक्षी का 11 मई को खैरना गरमपानी बाज़ार में पिट्ठू बेग जिसमें उनका ज़रूरी सामान एवं 2 मंगलसूत्र सोने के ,01 नथ सोने की, 01 मांग टिक्का सोने का 01 जोड़ी झुमके सोने के थे जिनकी कुल अनुमानित क़ीमत चार लाख पचास हज़ार रुपये थी। जिसे उक्त महिला द्वारा चौराहे पर वाहन का इंतज़ार करते हुए रखा गया था।

अज्ञात व्यक्ति अपना समझ कर भूल से ले गया था

जल्दबाजी की वजह से मीनाक्षी ने किसी दूसरे का बैग वाहन पकड़ने के दौरान उठा लिया और महिला का बैग किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपना समझ कर ले लिया। कुछ देर में महिला को एहसास हुआ कि उसने किसी और का बैग उठा लिया है, तो इसकी शिकायत महिला ने पुलिस चौकी पर दी।

Read Also

जब मै पहुंची नीदरलैंड

पुलिस ने इस तरह से बैग को तलाशा

कोतवाली भवाली के प्रभारी निरीक्षक डीएल वर्मा ने तत्परता दिखाते हुए बैग तलाश करने में अपनी टीम को लगा दिया । खैरना बाज़ार में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को देखने पर एक व्यक्ति बेतालघाट को जाने वाली बस में चढ़ता हुआ दिखाई दिया जिसकी सूचना व फोटो वीडियो थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद को तुरंत भेजी गई जिस पर एसआई धर्मेंद्र कुमार और कांस्टेबल जगदीश धामी ने इस मार्ग पर पड़ने वाले सभी होटल ढाबे के सीसीटीवी कैमरा चेक किए और फिर वो बैग की तलाश में बेतालघाट पहुंचे।

बैग बदलने पर बुजुर्ग भी परेशान थे, सुनाई आपबीती

पुलिस को ग्राम प्रधान के द्वारा व्यक्ति को ढूंढ़ पाने में सहायता मिली,
बेतालघाट थाने के सब इंस्पेक्टर हरिराम और होमगार्ड कपिल बदौड़ी द्वारा ग्राम प्रधानों को उस बुजुर्ग आदमी की फोटो वीडियो भेजी गयी जिनकी पहचान 65 साल के नंद राम निवासी कालड्यू मुक्तेश्वर की पहचान हुई।इनसे से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि उनके बैग में भी 20 हजार रुपए हैं, जिन्हें वो अपनी बिटिया के लिए लेकर जा थे थे उन्होंने बताया कि उनकी नातिन को लड़के वाले देखने आने वाले थे बैग बदलने की जानकारी जैसे ही हुई तो वो खुद ही पुलिस को सूचित करने चले गए।

मीनाक्षी व बुजुर्ग दोनों के बैगों के नगदी व ज़ेवरात दोनों को पुलिस ने वापस दिलाकर मदद की। दोनों परेशान लोगों ने नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया।

पूरे घटनाक्रम में पुलिस टीम की चौकी प्रभारी खैरना एसआई धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल जगदीश धामी, एसआई हरि राम थाना बेतालघाट व HG कपिल बधुडी थाना बेतालघाट शामिल थे।